रायपुर

सट्टा संचालित करने वाले डेढ़ दर्जन सटोरिए पकड़ाए,नगदी सहित सट्टा-पट्टी जब्त
22-Mar-2023 4:10 PM
सट्टा संचालित करने वाले डेढ़ दर्जन सटोरिए पकड़ाए,नगदी सहित सट्टा-पट्टी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22  मार्च।
राजधानी के अलग-अलग जगहों पर सट्टा-जुंआ संचालित करने वाले पर पुलिस ने कार्रवाई  की है। 18 सटोरियों को को पकड़ा। उसके  कब्जे से 16500 रूपए और सट्टा पट्टी को जब्त किया है।
पुलिस के मुताबिक शहर के आसपास के इलाकों में अवैध रूप से जुंआ-सट्टा संचालित करने की जानकारी मिलने पर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर इन पर अंकुश लगाने एंटी क्राइम साइबर की टीम ने अलग- अलग थाना इलाके में जुंआ,सट्टा संचालित करने वालों पर कार्रवाई कर डेढ़ दर्जन सटोरियों को गिरफ्तार किया।  उनके कब्जे से नगदी और सट्टा-पट्टी को जब्त कर कार्रवाई की गई। सटोरियों के विरूद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

गिरफ्तार सटोरियों के नाम
विक्रम सिंह इंद्र चौक वार्ड 7 थाना अभनपुर, भारत 20 साल अल्पना टॉकीज के पास गोबरा नयापारा, शैलेंद्र कुमार बंदे 30 साल कुकरी तालाब हनुमान मंदिर गुढियारी, चुम्मन मांडले 35 साल निवासी बनरसी, धीरज दुबे  21 साल कालीबाड़ी, मोहम्मद रफीक खान उम्र 35 साल  हांडी पारा, घनश्याम बघेल उम्र 32 साल कैलाश पूरी, रूपेश राव उम्र 23 साल गुढियारी , विष्णु धु्रव 32 साल लाखे नगर, अमरपुरी कालीमाता , शेखर ठाकुर 32 साल निवासी त्रिमूर्ति्तनगर थाना देवेंद्रनगर , देवदास बैरागी 40 साल सड्डू , गजेंद्र सेन खरोरा,उमेश जांगड़े  20 साल ससाहोली तिल्दा, मुकेश शर्मा 47 साल निवासी बजरंग चौक तिल्दा, राजू शेलार  उम्र 45 साल निवासी तेलीबांधा, रेशम लाल निवासी राखी नवा रायपुर, रहमत खान 40 वर्ष निवासी सरखी कोलार रायपुर, अमित गुप्ता उम्र 42 साल संजय नगर  को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई।


पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही, इसलिए जुंआ-सट्टे का वीडियो वायरल कर रहे लोग


शहर के गुढियारी इलाके में  जुंआ- सट्टे और गांजे का काला कारोबार खुलेआम चल रहा है। स्थानीय रहवासियों द्वारा पुलिस को वीडियो देकर शिकायत करने के बाद भी कारवाई नहीं करने के कारण गुढियारी थाना पुलिस संदेह के घेरे में है। और अब स्थानीय रहवासियों ने नया रास्ता अपनाया है। वे इस काले धंधे के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट करना  शुरू किया है। बता दें कि जुंआ- सट्टे का खात्मा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी कार्य है। उन्होंने एसपी कांफ्रेंस और फिर भेंट मुलाकात दौरे पर सभी एसपी को  सख्त निर्देश देते रहे हैं लेकिन राजधानी में ही यह थमने का नाम नहीं ले रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news