बालोद

चैत्र नवरात्रि पर देवी मंदिरों में जले आस्था के दीप, सुबह से लगी रही भीड़
22-Mar-2023 4:59 PM
चैत्र नवरात्रि पर देवी मंदिरों में जले आस्था के दीप, सुबह से लगी रही भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 22 मार्च।
बुधवार से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है और पूरे बालोद जिले में माहौल खुशनुमा हो चला है. चैत्र नवरात्र पर्व के साथ-साथ आज सभी हिंदू नव वर्ष का भी स्वागत कर रहे हैं. सुबह से ही देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है और पूजा-अर्चना मंत्रोच्चार के साथ आज आस्था के दीप दीप प्रज्वलित किए गए।

बालोद जिले की मां गंगा मैया मंदिर में भी दीप प्रज्वलित किये गये, इसके साथ मासिया देवी जो कि प्रकृति की गोद में बसा हुआ एक तीर्थ स्थल है, यहां भी दीप प्रज्वलित किए गए, वहीं शहर के शीतला मंदिर और मां रानी माई के आंगन में भी आस्था के जो प्रज्वलित किए गए हैं। पहले ही दिन विशेष आरती में मंदिरों में हजारों भक्तों की भीड़ देखने को मिली।

इन स्थानों में लगी भीड़
प्रकृति की गोद में बसे मां सिया देवी मंदिर में भी भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है। यहां पर मंत्रोच्चार के साथ ज्योत प्रज्वलित किए गए हैं। यहां पर दूरदराज से आने वाले लोगों के लिए भी व्यवस्था की गई है, वहीं प्राकृतिक झरने में किसी तरह के हादसों को रोकने के लिए पुलिस की भी तगड़ी बंदोबस्त की गई है, ताकि नवरात्र का पर्व बड़े ही धूमधाम से शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके, वहीं जंगलों में बसे महामाया मंदिर सहित अन्य जगहों के लिए दर्शनार्तियों के लिए संकेतक बोर्ड भी लगाए गए हैं।

रूट डायवर्सन इस प्रकार है
धमतरी तरफ से आने वाले बड़ी मालवाहक वाहन धमतरी - गुरूर - झलमला तिराहा - पडक़ीभाठ बायपॉस-पाररास होते हुए बटेरा चौक लोहारा से गतव्य स्थान के लिए आगे बढेंग़े, दुर्ग से आने वाले बड़ी मालवाहक वाहन दुर्ग-गुण्डरदेही-पडक़ीभाठ-बायपास होते हुए बटेरा चौक लोहारा से गतव्य स्थाना के लिए आगे बढेंगे। राजहरा की ओर से आने वाले बड़ी मालवाहक वाहन राजहरा - कुसुमकसा-बटेरा चौक लोहारा-पाररास बायपॉस - पडक़ीभाट होते हुए गतव्य स्थान के लिए आगे बढेंगे। इसी प्रकार राजनांदगांव की ओर से आने वाले बड़ी मालवाहक वाहन राजनांदगांव-लोहारा-बटेरा चौक-पाररास बायपॉस-पडक़ीभाठ होते हुए गतव्य स्थान के लिए आगे बढ़ेंगे।

3 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था
वाहन चालकों एवं श्रद्धालुओं के लिए 3 स्थानों में पार्किंग स्थान बनाया गया है। धमतरी गुरूर की ओर से आने वाले दर्शनार्थियों पुलिस कॉलोनी परिसर झलमला में पार्किंग करेंगें। दुर्ग गुण्डरदेही की ओर से आने वाले दर्शनार्थियों झलमला बाजार चौक में पार्किंग करेंगे एवं राजहरा राजनांदगांव की ओर से आने वाले वाहन सिवनी मैदान पार्किंग एवं बालोद बाजार हीरापुर जाने मोड़ के सामने पार्किंग करेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news