महासमुन्द

स्कूल में महिला-बालिका सुरक्षा कार्यक्रम
22-Mar-2023 4:59 PM
स्कूल में महिला-बालिका सुरक्षा कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 22 मार्च।
पुलिस अधीक्षक की पहल नवाचार कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा के उद्देश्य से पिथौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत निरंतर महिला सुरक्षा व बालिका सुरक्षा शाला सुरक्षा का आयोजन किया गया।
अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पिथौरा प्रेम साहू पिथौरा के सहयोग से , थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा  कार्यक्रम के तहत मास्टर ट्रेनर मनोज डडसेना द्वारा शिक्षक शिक्षिकाओं को गुड टच बैड टच, डायल 112, महिला अभिव्यक्ति ऐप, पास्को एक्ट के प्रावधान, सायबर सुरक्षा, मानव तस्करी, घरेलू हिंसा करियर काउंसलिंग की जानकारी दी गई।

बालिका सुरक्षा व किसी ज्ञात या अज्ञात व्यक्ति द्वारा परेशान करने पर पुलिस को सूचना देने ,थाना  का मोबाइल नंबर दिया गया व  सेल्फ डिफेंस की महत्वपूर्ण ट्रिक की ट्रेनिंग भी दिये।  उन्होंने समाज से अपराध को दूर करने के लिये पुलिस को अपना मित्र मानकर पुलिस का सहयोग कर अपनी भूमिका निभाने की बात कही, साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर  जागरूक किया गया।

थाना प्रभारी पिथौरा श्री शिवानन्द तिवारी,  बी.ओ. के.के. ठाकुर, बीआरसी  जी.पी.कनेर,  संकुल समन्वयक खगेश्वर डडसेना, ट्रेनर माधव कुमार साहू, दिनेश कुमार साहू, प्रधान  आरक्षक  मुकेश साहू, आरक्षक मिहिर बिसी, उमेश साहू एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं लगभग संख्या 150  उपस्थित थे.
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news