दुर्ग

पालीघाट में मिली दोनों लाशों की शिनाख्त
22-Mar-2023 5:23 PM
पालीघाट में मिली दोनों लाशों की शिनाख्त

हत्या कर शवों को ठिकाने लगाने के मिले सबूत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 22 मार्च। रायगढ़ जिले के तमनार थाना के अंतर्गत आने वाले पालीघाट में सोमवार की शाम मिले दो शवों के मामले में पुलिस ने प्रारंभिक जांच में उनकी शिनाख्त कर ली है और परिजनों को बुलाया गया है। मृतक दोनों युवक पेशे से वाहन चालक हैं, जो अस्थाई तौर पर बलौदाबाजार में रहते थे।

इस संबंध में धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा ने बताया कि दोनों की लाशें लगभग सप्ताह भर पुरानी है और इनके कपड़ों के आधार पर परिजनों ने दोनों शवों की पहचान की है। जिसकी पुष्टि होनी अभी बाकी है। परिवार वालों ने शवों के कपड़ों के आधार पर दोनों की पहचान की है।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार दोनों शवों में एक का नाम पवन उपाध्याय व दूसरे का नाम प्रवीण ओझा बताया जा रहा है, जो कई दिनों से घर नहीं पहुंचे हैं। मृतक दोनों के यूपी के रहने वाले हैं और बलौदाबाजार में रहते हुए गाड़ी चलाने का काम करते थे।

 एसडीओपी दीपक मिश्रा ने यह भी बताया कि प्रारंभिक तथ्यों के आधार पर यह मामला हत्या से जुड़ा हो सकता है और मौके पर पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग भी हाथ लगे हैं। जिसके आधार पर पुलिस टीम गठित कर आगे की जांच में जुट गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है। 

हत्या की जगह कहीं और

धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा ने इस पूरे मामले को हत्या की आशंका से इंकार नहीं किया है उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दोनों युवकों की हत्या कहीं और की गई है और शवों को अपना अपराध छुपाने के लिए सुनसान वाले क्षेत्र पालीघाट को सुरक्षित स्थान मानकर फेंका गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news