रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 मार्च। सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं यातायात नियमों के प्रति वाहन चालकों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिले के सभी थाना, चौकी क्षेत्र अंतर्गत मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में कल शाम थाना प्रभारी छाल उप निरीक्षक बी.एस. डहरिया के नेतृत्व में छाल स्टाफ द्वारा भारी वाहनों के साथ मध्यम एवं दुपहिया वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही किया गया एवं वाहन चालकों को रफ्तार पर नियंत्रण रखने और रात्रि में अपर-डिपर लाइट का प्रयोग कर सडक़ के बाईं ओर चलने की हिदायत दी गई है। साथ ही बेवजह सडक़ पर खतरनाक तरीके से वाहन खड़ी करने वालों पर छाल पुलिस धारा 283 आईपीसी की कार्रवाई की जा रही है। इस माह 6 वाहनों पर धारा 283 आईपीसी के तहत कार्यवाही कर वाहन चालकों को कोर्ट पेश किया गया है। आज शाम तक छाल पुलिस ने 54 वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही कर 16,800 रुपए समन शुल्क वसूल किया गया है जिसे राजस्व खाते में जमा किया जाएगा।