रायपुर

डेढ़ लाख का नकली प्यूरीफायर पार्ट्स बेचते दुकान संचालक गिरफ्तार
22-Mar-2023 5:35 PM
डेढ़ लाख का नकली प्यूरीफायर पार्ट्स बेचते दुकान संचालक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22  मार्च। राजधानी के फाफाडीह इलाके में वाटर प्यूरीफायर का नकली सामन बेचते दुकान संचालक को गिरफ्तार। केंट आर ओ कम्पनी मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई। टिम्बर मार्केट फाफाडीह स्थित पाटीदार एक्वा शॉप के संचालक योगेश पटेल द्वारा कैन्ट आर.ओ. कम्पनी का नकली सामान बेचने मामले में किया  गिरफ्तार।  प्रार्थी मोह. तौकीर निवासी नोएडा (उत्तर प्रदेश) जो शैमिता लीगल एल. 244 सेक्टर 25 नोएडा (उत्तर प्रदेश) में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत् है। ने बताया कि कई दिनों से लोगों की शिकायत मिल रहा था। कि बाजार में कैंट आर ओ कम्पनी सामान बेचा जा रहा है। जिस पर कम्पनी मैनेजर ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि टिम्बर मार्केट फाफाडीह स्थित पाटीदार एक्वा शॉप के संचालक योगेश पटेल द्वारा कैन्ट आर.ओ. कम्पनी का नकली सामान बेचा जा रहा है। मामले का गंभीरता को लेते हुए पुलिस और एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट  की संयुक्त टीम बताए गए दुकान पर जाकर कैन्ट आर.ओ. कम्पनी के प्यूरीफायर के सामान को चेक करने पर नकली होना पाया गया। जिस पर पाटीदार एक्वा शॉप के संचालक योगेश पटेल के कब्जे से कैन्ट आर.ओ. कम्पनी प्यूरीफायर का नकली 35 सेडीमेंट फिल्टर ,37 कार्बन फिल्टर , 18 मैम्बरीन , 18 वाटर पम्प हेड  एवं 39 पावर कन्ट्रोलर  , जिसकी कीमती लगभग 1.40 लाख रूपए को जप्त किया। आरोपी योगेश पटेल को गिरफ्तार कर धारा 420 एवं 63, 35 कॉपी राईट एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news