रायपुर

अमृत मिशन योजना जून -23 में पूरी होगी
22-Mar-2023 5:51 PM
अमृत मिशन योजना जून -23 में पूरी होगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22  मार्च। भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को अपनी ध्यानाकर्षण सूचना में राजधानी में अमृत मिशन योजना का क्रियान्वयन न होने का मुद्दा उठाया। इसके जवाब में मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि इस मिशन में राजधानी रायपुर के लिए पेयजल दो चरणों की परियोजनाएं स्वीकृत हुई है।

योजना में 61448 निजी नल कनेक्शन प्रदान करने का कार्य, 14 स्थानों में उच्च स्तरीय जलागार निर्माण एवं 80 एमएलडी क्षमता का जल शोधन संयंत्र आदि का निर्माण कार्य सम्मिलित है। वर्तमान में 80 एमएलडी जल शोधन संयंत्र का निर्माण, 12 उच्च स्तरीय जलागार का निर्माण एवं 61006 निजी नल कनेक्शन प्रदाय किये जाने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। शेष कार्य जून, 2023 तक पूर्ण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित है।

उन्होंने बताया कि  प्रगतिरत कार्यों की मॉनिटरिंग निकाय के अभियंता एवं योजना हेतु नियुक्त पीडीएमसी द्वारा किया जाता है। इसके अतिरिक्त केन्द्र सरकार द्वारा नियुक्त थर्ड पार्टी एजेंसी द्वारा भी कार्यों का नियमित निरीक्षण किया जाता है। योजना अंतर्गत कुल 855.96 कि.मी. पाईप लाईन बिछाया जाना है जिसमें से अद्यतन 834.13 कि.मी. पाईप लाईन बिछाने का कार्य पूर्ण किया गया है। पाईप लाईन बिछाये जाने के कार्य हेतु प्रक्रिया के तहत प्रस्तावित सडक़ की खुदाई उपरांत पाईप लाईन बिछाया जाकर तत्काल बैक फिलिंग करते हुए मार्ग समतल किया जाता है। गड्डों की बैक फिलिंग कर नेचुरल कॉम्पैक्शन हेतु 30 दिवस तक समतलीकरण किया जाता है। जिसके पश्चात् रोड रेस्टोरेशन का कार्य किया जाता है। उक्त कार्य के कारण अस्थमा अटैक व कार्डियक अरेस्ट संबंधी कोई भी शिकायत नगर  निगम रायपुर को प्राप्त नहीं हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news