सरगुजा

तहसीलदार को ज्ञापन सौंप अतिक्रमण हटाने की मांग
लखनपुर, 22 मार्च। सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम कुसु में गांव के ही एक दबंग द्वारा शासकीय हाई स्कूल के खेल मैदान में अतिक्रमण कर मकान बनाया जा रहा है, जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों के द्वारा बुधवार को लखनपुर तहसील कार्यालय पहुंच तहसीलदार गरिमा ठाकुर को ज्ञापन सौंप शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाकर कार्रवाई की मांग की गई है।
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही चंदेश्वर रजवाड़े के द्वारा हाईस्कूल मैदान में अतिक्रमण करते हुए उक्त शासकीय भूमि पर पक्के मकान का निर्माण कर रहा है। हाई स्कूल की भूमि पर ग्रामीणों के द्वारा चंदेश्वर रजवाड़े को मकान बनाने से मना किया गया, जिसके बाद वह नहीं माना।
ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सरपंच-सचिव से की। शिकायत उपरांत सरपंच-सचिव भी मौके पर पहुंचे और मकान बनाने से मना किया।
शासकीय हाई स्कूल के भूमि पर मकान बनाए जाने से मना करने पर भी चंदेश्वर रजवाड़े के द्वारा पक्के मकान का निर्माण किया जा रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने लखनपुर तहसील कार्यालय पहुंच तहसीलदार गरिमा ठाकुर को ज्ञापन सौंप शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि अगर उक्त हाई स्कूल के खेल मैदान से अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है, तो आने वाले समय में हाई स्कूल का संचालन बंद कराकर चक्काजाम किया जाएगा। उक्त मामले को लेकर ग्रामीणों के द्वारा सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार से भी शिकायत की जाएगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान मोहित सिंह, बबलू सिंह, पंच शिवकुमार, उपसरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।