सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 22 मार्च। मंगलवार की शाम लटोरी दर्री साप्ताहिक बाजार के समीप नीलगिरी बली लोड ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। वाहन में दबने से 14 वर्षीय नबालिग की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर लखनपुर पुलिस और एंबुलेंस 108 के चालक खेल साय, ईएमटी शंकर यादव मौके पर पहुंचे। वाहन के नीचे दबे नाबालिग के शव को पुलिस के द्वारा जेसीबी मशीन से ट्रैक्टर वाहन को हटाकर बाहर निकाला गया। तत्पश्चात पुलिस के द्वारा एंबुलेंस 108 वाहन में बालक के शव को लखनपुर अस्पताल मर्चुरी भिजवाया गया।
बालक का नाम भगवत दास पिता जोधन दास उम्र 14 वर्ष लटोरी स्कूल पारा निवासी बताया जा रहा है। बालक कक्षा आठवीं में अध्ययनरत था। घटना के बाद ट्रेक्टर चालक व अन्य लोग मौके से फरार हो गए।
ट्रैक्टर लटोरी पूर्व सरपंच चंद्रबली का है। चंद्रबली नीलगिरी लकड़ी अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली से ग्राम तराजू अपने रिश्तेदार के यहां मकान में लगाने के लिए भिजवा रहा था। वाहन की काफी तेज गति होने से चालक गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और सडक़ किनारे खेत में ट्रैक्टर-ट्रॉली जा पलटी, जिससे वाहन में बैठा 14 वर्षीय नाबालिग इंजन के नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई।
लखनपुर पुलिस के द्वारा बुधवार को शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया है, साथ ही लखनपुर पुलिस अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद से परिवारजनों में शोक व्याप्त है।