सरगुजा

5 राज्यों के 50 सदस्यीय दल ने अंबिकापुर के स्वच्छता मॉडल को जाना
22-Mar-2023 7:16 PM
5 राज्यों के 50 सदस्यीय दल ने अंबिकापुर के स्वच्छता मॉडल को जाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 22 मार्च। आज भारत सरकार आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देश पर अंबिकापुर अध्ययन भ्रमण पर देश के 5 राज्य मिजोरम, मणिपुर, असम, नागालैंड एवं उत्तराखण्ड से 50 सदस्यीय दल पहुंचा है। स्वच्छ यात्रा में आए स्वच्छता दूत के कार्यशाला का शुभारंभ महापौर डॉ. अजय तिर्की एवं आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई ने किया।

कार्यशाला में आयुक्त ने अंबिकापुर में चल रहे एसएलआरएम मॉडल के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। महापौर ने बताया कि अंबिकापुर मॉडल के प्रारंभ से किस तरह सभी जनप्रतिनिधि, नागरिकों का सहयोग लिया गया,किस तरह समूह के स्वच्छता दीदियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया गया। तत्पश्चात अंबिकापुर की स्वच्छता दीदियों एवं राज्य कार्यालय से आए अधिकारियों द्वारा मॉडल की जानकारी दी गई।

कार्यशाला के उपरांत दल को एसएलआरएम केंद्र डी सी रोड, घुटरापारा गौठान एवं न्यू बस स्टैंड केंद्र का भ्रमण कराया गया। टीम में आए सदस्यों द्वारा अंबिकापुर मॉडल की सराहना करते हुए अपने क्षेत्र में लागू करने हेतु विस्तृत जानकारी ली गई और अपने क्षेत्र में चल रहे कार्य की जानकारी दी गई, यह भ्रमण कल भी रहेगा। इस अवसर पर राज्य कार्यालय से डॉ. नितेश शर्मा, शिखा सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news