सरगुजा

69 लाख से अधिक के घाटे का बजट पास
22-Mar-2023 7:50 PM
69 लाख से अधिक के घाटे का बजट पास

   एमआईसी की बैठक में निर्माण कार्यों सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा   

अम्बिकापुर,22 मार्च।  अम्बिकापुर नगर निगम की आगामी सामान्य सभा में पेश करने के पूर्व आज निगम के बजट को एमआईसी द्वारा पास कर दिया गया। निगम द्वारा इस बार अपना बजट 83 करोड़ रूपये घटाते हुए 69 लाख से अधिक के घाटे का बजट बनाया है, जिसे एमआईसी ने स्वीकृति दे दी है।

विदित हो कि नये वित्तीय वर्ष से पूर्व निगम द्वारा बजट को सामान्य सभा में पेश किया जाना है। सामान्य सभा में पेश किये जाने से पूर्व बजट को महापौर परिषद द्वारा अनुमोदित किया जाता है, इसी के लिए आज निगम में एमआईसी की बैठक आहुत की गई थी, जिसमें बजट सहित 30 एजेंडो पर चर्चा की गई।

निगम द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 4 अरब 44 करोड़ 22 लाख 90 हजार रूपये आय तथा 4 अरब 44 करोड़ 51 लाख 85 हजार रूपये व्यय का बजट पारित किया गया था। चालू वित्तीय वर्ष के लिए जो बजट पारित हुआ था वह 28 लाख 95 हजार रूपय के घाटे का बजट था, परन्तु इस बार नगर निगम ने अपने बजट को 20 प्रतिशत से भी अधिक कम करते हुए आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 3 अरब 61 करोड़ 83 लाख 84 हजार रूपये के आय तथा 3 अरब 62 करोड़ 57 लाख 20 हजार रूपये के व्यय का बजट बनाया गया है, जो कि 69 लाख 36 हजार रूपये के घाटे का बजट है।

इसके अलावा आज एमआईसी की बैठक में विभिन्न वार्डों में होने वाले निर्माण कार्यों सहित अन्य मुद्दों को लेकर भी चर्चा की गई। एमआईसी में मठपारा में पुस्तकालय व बरेजपारा में हमर क्लिीनिक खोलने के संबंध में भी चर्चा हुई। बैठक में महापौर व एमआईसी सदस्यों सहित निगम आयुक्त तथा अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news