बालोद

लाल चंदन के पौधे रोपित
22-Mar-2023 8:40 PM
लाल चंदन के पौधे रोपित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्ली राजहरा, 22 मार्च। मंगलवार को  विश्व वन दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के तहत कृषक एवं जनपद सदस्य संजय बैंस ने इस योजना के अंतर्गत एक एकड़ में लाल चंदन के पौधे अपने मां कमला देवी बैंस के हाथो से पहला पौधे रोपित किए और एक एकड़ में लाल चंदन के पौधे लगाए।

 कृषक संजय बैंस ने बताया की मुझे वन विभाग के अधिकारियों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुवा की लाल चंदन के पौधे के लिए योजना आया है जो की किसानों के लिए सोना से भी बढक़र है फायदे बहुत है और पूरे जिले में पहला ऐसा योजना आया है इसका लाभ जरूर लेना चाहिए ऐसा सोचकर लाल चंदन की खेती के तरफ कदम बढ़ाए है वन विभाग के अधिकारी रोहित चौधरी ने बताया की योजना लाल चंदन के लिए किसानों के लिए आया हुआ था जिसका लाभ कृषक संजय बैंस ने अपने एक एकड़ खेत में लगाकर लाभ लिए है यहां पौधे लगभग पंद्रह वर्षों के लिए लाखों रुपए की फायदे कमाया जा सकता है इस अवसर पर कमला बैंस मंजू बैंस सौम्य बैंस डिप्टी रेंजर रोहित कुमार चौधरी डिप्टी रेंजर महेश कुमार साहू वन पाल मनीष कुमार साहू परशु राम धहरवाल छतरू राम ठाकुर उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news