बालोद

राजहरा खदान समूह में सुरक्षा गार्ड के ठेके में अनियमितता का आरोप, भारतीय मजदूर संघ ने की शिकायत
22-Mar-2023 8:48 PM
राजहरा खदान समूह में सुरक्षा गार्ड के ठेके में अनियमितता का आरोप, भारतीय मजदूर संघ  ने की  शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्ली राजहरा, 22 मार्च। विगत दिनों भारतीय मजदूर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल महाप्रबंधक नगर प्रशासन व्ही के श्रीवास्तव से मिलकर राजहरा खदान समूह में सुरक्षा गार्ड के ठेके में अनियमितता का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत की और और तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री मुश्ताक अहमद ने आरोप लगाया  कि ठेकेदार द्वारा ठेका के शर्तें का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है मगर ऑपरेटिंग आथरटी नवीन कुमार जैन डी जी एम भिलाई और नगर प्रशासन विभाग द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है जो कि खेदजनक है।

जिला मंत्री मुश्ताक अहमद ने बताया कि जब से सुरक्षा गार्ड का ठेका चल रहा है आये दिन कुछ न कुछ विवाद होते रहता है मगर भिलाई में बैठे ऑपरेटिंग आथरटी नवीन कुमार जैन द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाती है जो बहुत सी शंकाओं को जन्म देता है।  राजहरा नगर प्रशासन विभाग की स्थिति तो काफी हास्यास्पद है ये किसी प्रकार की कार्यवाही करने में तो सक्षम नहीं है मगर ठेकेदार के वेतन भुगतान लिए पूरी तत्परता दिखाते हैं और सुरक्षा गार्डों के हाजिरी को प्रमाणित कर समय से भेजते हैं उनको तो उच्च प्रबंधन ने पोस्टमैन बनाकर रख दिया है जिनका काम सिर्फ चि_ी पहुंचाने तक सीमित है। उसमें भी बहुत बड़ा खेल है नगर प्रशासन विभाग को प्रमाणित हाजिरी ऑपरेटिंग आथरटी नवीन कुमार जैन को भेजना चाहिए मगर ये भेजते हैं ठेकेदार को और तो और ठेकेदार द्वारा दिए हाजिरी को ऑपरेटिंग आथरटी नवीन कुमार जैन सही मानते हुए ठेकेदार का भुगतान भी करवा रहे हैं जोकि जांच का विषय है।

संघ ने महाप्रबंधक नगर प्रशासन से कई बिंदुओं पर तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया है और कहा कि ऑपरेटिंग आथरटी नवीन कुमार जैन को राजहरा बुलाकर बैठक करवाई जाए जिससे जो अधिकारी निर्णय लेने में सक्षम हो, वह कार्रवाई कर सकें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news