कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 22 मार्च। कॉलेज में परीक्षार्थियों को छत पर बैठने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार यहां के स्थानीय पीजी कॉलेज में चल रही वार्षिक परीक्षा के दौरान पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण कॉलेज भवन में जगह की कमी हो गई। जिसके बाद परीक्षार्थियों को छत पर बैठा दिया गया है।
कॉलेज प्रबंधन ने अपनी कमी को छुपाने के लिए जैसे-तैसे व्यवस्था तो कर लिया, लेकिन इस दौरान परीक्षार्थियों को कई तरह की समस्याएं भी झेलनी पड़ी। गनीमत रहा कि मौसम अनुकूल था, जिसके चलते परीक्षा शांति से हो गई।
बताया जा रहा है कि जनभागीदारी समिति ने कुछ दिनों पहले ही छत की मरम्मत कराते हुए यहां छत पर शेड लगवा दिया था, जिससे कुछ व्यवस्था बन पाई।
हर बार होती है ऐसी समस्या
यह स्थिति पहली दिन बनी हो ऐसा भी नहीं है, बल्कि लगभग हर साल यही स्थिति परीक्षा के दौरान निर्मित होती है। जिसका खामियाजा परीक्षा देने पहुंचे छात्र-छात्राओं को झेलनी पड़ती है। जबकि परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं के द्वारा एक मोटी रकम परीक्षा फीस के रूप जमा की जाती है। जिससे व्यवस्था भी विश्वविद्यालय व कॉलेज प्रबंधन को करनी चाहिए, लेकिन यहां यह स्थिति देखने को नहीं मिलती।