दुर्ग

मेडिकल व्यवसायी पर सिपाही और परिवार की दबंगई
22-Mar-2023 10:23 PM
मेडिकल व्यवसायी पर सिपाही और परिवार की दबंगई

घर बुला कार में तोड़-फोड़, जान से मारने की धमकी दे डंडे से पीटा,  4 पर जुर्म दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 22 मार्च।
दुर्ग पुलिस के आरक्षक, उसके भाई, भतीजे सहित 4 लोगों के खिलाफ मेडिकल व्यवसायी और उसके दोस्त को हाउसिंग बोर्ड में जान से मारने की धमकी देते हुए कार में तोड़ फोड़ कर मारपीट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मारपीट के दौरान पीडि़त की सोने की चैन और अंगूठी भी घटनास्थल पर गिरी, जो कि नहीं मिली है।

मिली जानकारी के अनुसार  घासीदास नगर बैजनाथ मेडिकल स्टोर्स के पास वार्ड 23 निवासी विकास सिंह (31 वर्ष) का बैजनाथ नाम से मेडिकल स्टोर्स है। 

विकास ने पुलिस को बताया कि कैलाश नगर का अभिजीत सिंह उसके साथ उठता बैठता है और एक सप्ताह से फोन पर उसे मारने की धमकी दे रहा था। विकास ने अभिजीत के पिता नागेन्द्र सिंह और भाई आदित्य सिंह को फोन कर बताया कि अभिजीत उसे मारने की धमकी दे रहा है। जानकारी मिलने पर दोनों ने गवर्मेंट स्कूल के पास विकास को बुलाया और इस समय भी अभिजीत अपने पिता के सामने उसे जान से मारने की धमकी देता रहा। उसके पिता अभिजीत को समझा कर घर ले गए। विकास को कुछ देर बाद पता चला कि घर में जाकर अभिजीत ने स्वयं का सिर फोड़ लिया है। 

जानकारी होने पर विकास उनके घर गया, तब उसके पिता ने आपस में बैठकर बात खत्म कर लेते हैं, बोला तो विकास ने सहमति दी। कल रात्रि 8 बजे अभिजीत के पिता नागेन्द्र सिंह ने विकास को फोन करके बोला कि तू बहुत बड़ा हो गया है, बैठ कर बात करेंगे, इसलिए अभी आ जा। 

विकास अपने दोस्त पप्पू, कृष्णा व शाहबाज के साथ पप्पू की कार क्रमांक सीजी 07 बीपी 6677 में अभिजीत के घर गया। वहां पर अभिजीत का छोटा भाई आदित्य सिंह उर्फ चिंटू घर के नीचे था व उसकी मां ऊपर थी। विकास ने मां को आवाज़ दे बताया कि हम लोग बात करने आए हैं। इसी समय नागेन्द्र सिंह एवं अभिजीत, जितेन्द्र सिंह, आदित्य सिंह उर्फ चिंटू व अन्य आए और एक राय होकर जान से मारने की धमकी देते हुए विकास को मारने लगे। विकास ने पुलिस को बताया कि अभिजीत ने चाकू जैसा कुछ रखा था जिससे उसके सिर पर मारा और जितेन्द्र ने डण्डा से विकास के माथे पर वार किया। पप्पू को भी सभी मिलकर मारने लगे।

 मारपीट से विकास के सिर, माथे पर तथा एवं पप्पू के सीना व पीठ में चोंटे आई है। मारपीट के दौरान विकास के गले में पहने सोने की चैन एवं दाहिने हाथ में पहने सोने का अंगूठी गिरी जो कि ढूंढने पर नहीं मिली। सभी ने कार का सामने का कांच व साईड मिरर को तोड़ दिया। रात को जामुल थाना पहुंच विकास और उसके दोस्तों ने एफआईआर दर्ज करवाई है। 

जामुल पुलिस ने आरोपी नागेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, अभिजीत सिंह और आदित्य सिंह के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 और 427 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news