राजनांदगांव

मीडियाकर्मी सुरक्षा विधेयक का नांदगांव के पत्रकारों ने किया स्वागत
23-Mar-2023 12:51 PM
मीडियाकर्मी सुरक्षा विधेयक का नांदगांव के पत्रकारों ने किया स्वागत

मीडिया बिरादरी के लिए निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए ढ़ाल बनेगा नया कानून
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 मार्च।
सूबे में मीडियाकर्मी सुरक्षा अधिनियम विधेयक के पास होने पर राजनांदगांव की मीडिया बिरादरी ने भी स्वागत किया। लंबे समय से पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कानून बनाए जाने के लिए मीडिया की मांग रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के अखबारनवीसों के लिए ऐतिहासिक फैसला करते हुए विधानसभा में विधेयक प्रस्तुत किया।  इसी के साथ विधेयक भी पारित हो गया।

राजनांदगांव के वरिष्ठ पत्रकार सुशील कोठारी ने कहा कि मीडिया के लिए यह कानून कवच के रूप में काम करेगा। सुरक्षा मिलने से पत्रकारिता की धार तेज होगी। निष्पक्ष रूप से पत्रकारों को अपने अखबारों के जरिये बात रखने का मौका मिलेगा। श्री कोठारी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक और अविस्मरणीय दिन है। राजनंादगांव प्रेस क्लब के संरक्षक जितेन्द्र मिश्रा ने कहा कि बदलते समय के साथ पत्रकारिता एक जोखिमभरा काम है। पत्रकारों को आमतौर पर चुनौतियों के बीच ही काम करना पड़ता है। सुरक्षा नहीं होने से मीडिया बिरादरी हमेशा खतरनाक परिस्थितियों से गुजरती रही है। मुख्यमंत्री बघेल ने पत्रकारों के हितों से जुड़े एक बड़ा फैसला कर स्वतंत्रता पत्रकारिता को उन्मुक्त माहौल देने की पहल की है।

प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन अग्रहरि का कहना है कि मीडिया बिरादरी हमेशा से ही एक चुनौतीभरे माहौल में काम करने मजबूर रही है। देश में कई ऐसी घटनाएं हुई है। जिसमें पत्रकार सुरक्षा के अभाव में हादसे के शिकार हुए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने एक साहसिक निर्णय लेते हुए नया कानून बनाकर पत्रकारों के परिवार और खबरनवीसों को सुरक्षा प्रदान किया है।

वरिष्ठ पत्रकार दीपांकर खोब्रागढ़े ने कहा कि मीडियाकर्मी सुरक्षा विधेयक 2023 पारित कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  पत्रकारों की सुरक्षा का वादा निभाया,  जो वाकई छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और समूचा कैबिनेट धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि जान जोखिम में डालकर पत्रकारिता का दायित्व निभाने वाले पत्रकारों के लिए गौरव की बात है कि लंबे समय से की जा रही पत्रकार सुरक्षा कानून प्रदेश में अब लागू होगा और पत्रकारों को अनावश्यक परेशान करने वाले तत्व जो अपने षडयंत्र रचने में कामयाब होते रहे हैं, उनको अब उल्टे पैर लौटना पड़ेगा।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news