राजनांदगांव

अमलीडीह राशन दुकान का मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 मार्च। डोंगरगांव क्षेत्र के अमलीडीह में एक राशन दुकान से सेंधमारी का मामला सामने आया है। अज्ञात चोरों ने राशन दुकान में रखे खाद्य सामग्रियों को पार कर दिया है। जिसमें शक्कर, गेहूं, चावल और सीसीटीवी का बॉक्स शामिल है। अज्ञात चोरों के खिलाफ सेल्समेन की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक अमलीडीह स्थित राशन दुकान में 20 मार्च को दुकान बंद करने के बाद सेल्समेन बुधारू सोनकर अपने घर बरसनटोला लौट गया। 21 मार्च की सुबह डोमन सोनकर नामक व्यक्ति ने सेल्समेन को राशन दुकान में ताला टूटने की जानकारी दी। मौके पर जाकर सेल्समेन ने देखा तो स्टॉक रूम का ताला भी टूटा हुआ था। सामानों का मिलान करने पर सेल्समेन 30 किट्टा 12 किलो राशन कम मिला। इस मामले को लेकर सेल्समेन ने डोंगरगांव पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक अज्ञात चोर ने 10 हजार से ज्यादा के राशन पार कर दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।