रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अभनपुर, 23 मार्च। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभनपुर में बुधवार को हिंदू नव वर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर देवी जस गीत और मानस प्रसंग द्वारा किया गया। विद्यालय के प्राचार्य रूपचंद साहू अपने उद्बोधन के माध्यम से सभी भैया बहनों को आज के पर्व का महत्व बताते हुए कहा कि आज से हम सभी के लिए नया वर्ष प्रारंभ हो रहा है, इस दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना प्रारंभ किया, प्रभु श्री राम का राज्याभिषेक इस दिन हुआ, इस दिन से ही विक्रम संवत की शुरुआत हुई, शक्ति और भक्ति के नौ दिन अर्थात नवरात्रि का यह पहला दिन है। संघ के संस्थापक डॉ हेडगेवार जी का जन्म दिवस है। संघ झूलेलाल जयंती दिवस है, इन्हीं सभी विशेषताओं के कारण हिंदू नव वर्ष सबसे बड़ा महत्व का दिन है ।
साथ ही सभी भैया बहनों से आग्रह किया कि शाम को अपने-अपने घर के आंगन में रंगोली बना कर 5 दीपक जलाए तथा भगवा ध्वज अपने घर की छत पर लगावें ।
तत्पश्चात नगर भ्रमण के लिए सभी भैया बहन हाथ में ध्वज लेकर विद्यालय प्रांगण से नगर के चौक-चौराहों से गुजरते हुए घोष दल के साथ पथ संचलन किया गया।
सभी भैया बहन हिंदू नव वर्ष की बधाई देते हुए जय श्री राम, भारत माता की जय जयकारा लगाते हुए हिंदू नव वर्ष का संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के व्यवस्थापक प्रदीप शर्मा , समिति सदस्य श्रीकांत दामले , चेतना गुप्ता दीदी, विद्यालय के प्राचार्य जी समस्त आचार्य गण एवं दीदीयों का नगर भ्रमण में सहयोग सराहनीय रहा।