दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 23 मार्च। देश विदेश सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी गांव में तैलीय साहू समाज के आराध्य देवी की 1008 वी जयंती समारोह पूर्वक मनाया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी रिवेंद्र यादव बेलौदी ,ढाबा ,बोरई सहित क्षेत्र के भक्त माता कर्मा जयंती समारोह में शामिल हुर्इं।
समाज की महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली और भक्त कर्मा माता जी की मंदिर में विधि विधान से पूरे ग्रामीणों की मौजूदगी में पूजा पाठ किया गया और खिचड़ी प्रसाद बांटा गया। शालिनी यादव ने जयंती समारोह उपस्थित लोगों को संदेश दी कि कोई भी संत ,महापुरुष किसी समाज ,क्षेत्र ,राज ,देश देशांतर से परे होते हैं, उनका संदेश पूरे मानव समाज व मानवता के कल्याण के लिए होता है। नारी शक्ति की प्रतीक कर्मा माता ने हर परिवार ,समाज को स्थापित करने का जो मार्ग दिखाया है उस पर चल कर तरक्की व खुशहाली पाया जा सकता है।
इस अवसर पर सरपंच संघ अध्यक्ष मुकुंद पारकर ,नागपुर परिक्षेत्रीय अध्यक्ष भेखाराम साहू ,जनपद सदस्य नोहर साहू ,परीक्षेत्रिय महिला अध्यक्ष लक्ष्मी साहू ,बोरई ग्रामीण साहू अध्यक्ष गोविंद साहू ,ढाबा ग्रामीण साहू अध्यक्ष साहू ,बेलौदी ग्रामीण साहू अध्यक्ष जोहरित साहू ,मालूद ग्रामीण साहू अध्यक्ष प्यारे साहू ,बाबूलाल साहू ,नीलकंठ साहू,परस साहू ,प्रहलाद साहू ,सोहद्रा साहू ,डॉ मधु साहू ,डॉ श्रवण साहू ,रामखिलावन साहू ,रामहु साहू,हेमराज साहू ,संतराम साहू सहित सैकड़ों सामाजिक जन उपस्थित रहे।