धमतरी

प्रशिक्षित मनरेगा मेट के 2 वर्ष से लंबित भुगतान की समस्या को लेकर पहुंचे विधानसभा
23-Mar-2023 2:53 PM
प्रशिक्षित मनरेगा मेट के 2 वर्ष से लंबित भुगतान की समस्या को लेकर पहुंचे विधानसभा

सीएम, नेता प्रतिपक्ष एवं विधायकों को ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 23 मार्च।
छत्तीसगढ़ मनरेगा मेट संघ अपनी समस्याओं को लेकर विधानसभा पहुंच कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। छत्तीसगढ़ मनरेगा मेट संघ की निम्न समस्याओं पर ज्ञापन सौंपते हुए अपने 6 बिंदु के बातों को रखा गया। मेट की निम्न समस्याओं का निराकरण जल्द करें, क्योंकि पूर्व भारत सरकार द्वारा 2008 में मनरेगा एक्ट लागू किया गया था  जिसमें सम्पूर्ण भारत  मजदूर लोगों रोजगार प्राप्त हुआ जिसमें मजदूर लोगो के जीवन में नई खुशहाली देखने को मिला। अभी वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा बजट बढ़ाने की बजाय मनरेगा बजट घटा दिया गया है।

 भारत में मंहगाई बढऩे पर मेट मजदूरों की स्थति दैयनीय  हो गया है, भुगतान नहीं होने के बाद भी  मनरेगा मेट कार्यरत है, भारत सरकार के द्वारा सभी  राज्यों में 75 वें वर्षागांठ आजादी की अमृत महोत्सव के तहत अमृत सरोवर निर्माण छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों मे कार्य करवाने का टारगेट की गईं है, जिसमे अमृत सरोवर तालाब निर्माण को पूरा करने मे अभी वर्तमान में मनरेगा मेट लोगो की कई कठिनाइयों से समस्याओं को झेलना पड़ रहा है 2023 से भारत सरकार नेशनल मोबाईल मॉनिटरिंग सिस्टम लागू की गईं है  जो काफ़ी परेशानी बढ़ रही है इसे सुधार की आवश्यकता है और  छत्तीसगढ़ मनरेगा मेट  भुगतान राशि  2 वर्षों तक लंबित भुगतान है उनका जल्द भुगतान कराया जाय बिना कारण के मनरेगा मेट को न निकाला जाय जिसमें प्रमुख रूप से बात को रखते हुए छत्तीसगढ़ की समस्त मनरेगा मेट की हित को देखते हुए  प्रदेश अध्यक्ष ने पूरे छत्तीसगढ़ में मनरेगा ऑनलाइन हाजरी होने पर लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है पूरे छत्तीसगढ़ में मनरेगा मेट को मोबाइल व इंटरनेट सुविधा प्रदान किया जाए ,जिन पंचायत में रोजगार सहायक का रिक्त पद है प्रशिक्षित मेटो को लिया जाए

दो सप्ताह श्रमिक मानव दिवस को महीने में मानव दिवस को बढ़ाया जाय की मांग को लेकर विधानसभा सत्र के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव,कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम, बालोद विधायक संगीता सिन्हा, कुरूद विधायक अजय चंद्राकर सहित नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें नारायण चंदेल ने कहा 2 वर्षों तक लंबित भुगतान नहीं मिलना यह ठीक नहीं है,मेट संगठन  के प्रति विधानसभा में मुद्दा उठाकर आगे कार्यवाही हेतु प्रयास करूंगा।
 जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष डीके यादव, प्रदेश संरक्षक  मनोहर साहू, प्रदेश सचिव  ऋषि ध्रुव  दुर्ग संभाग से जिला संरक्षक रूपचंद नेहरू धमतरी जिलाध्यक्ष भुवन गायक वाड  प्रदेश मिडिया प्रभारी रायपुर संभाग राजू साहू असकरण नाग गेंद लाल निर्मलकर ब्लॉक अध्यक्ष कुरुद सहित छत्तीसगढ़ के अलग जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news