राजनांदगांव
26 को नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
23-Mar-2023 3:03 PM

राजनांदगांव, 23 मार्च। लायंस क्लब ऑफ नांदगांव के तत्वावधान में 26 मार्च को सुुबह 10 बजे से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आधुनिक मशीनों के माध्यम से किया जाएगा। जांच उपरान्त आवश्यकता अनुसार चश्मे का नम्बर प्रदान किया जाएगा। इस हेतु नेत्र विशेषज्ञ डॉ. सुदीप भट्टाचार्य एवं सहायक नेत्र चिकित्सक देशमुख द्वारा किया जाएगा। नि:शुल्क रक्त परीक्षण डायाबिटिज हेतु किया जाएगा। इसके लिए विशेष सहयोग डॉ. प्रमोद साहू के मार्ग निर्देशन में किया जाएगा। उक्त जानकारी लायंस डॉ. आनंद वर्गीस ने दी है।