राजनांदगांव
कर्मा जयंती पर गांव में निकली कलश यात्रा
23-Mar-2023 3:05 PM

राजनांदगांव, 23 मार्च। परिक्षेत्र साहू संघ खुज्जी व बननवागांव के संयुक्त तत्वावधान में परिक्षेत्र स्तरीय कर्मा जयंती के समारोह का आयोजन ग्राम बन नवागांव में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व महामंत्री जिला साहू संघ राजनांदगांव अमरनाथ साहू व अध्यक्षता तहसील साहू संघ डोंगरगांव के अध्यक्ष हेमंत साहू ने की। विशिष्ट अतिथि मूलचंद साहू, धनराज साहू, पुरुषोत्तम साहू, लविंद्र साव, दयाल साहू, सुंदर साहू, भुवन साहू शामिल थे। वृहद शोभा कलश यात्रा के उपरांत अमरनाथ साहू व हेमंत साहू द्वारा सामाजिक ध्वज का आरोहण कर माता कर्मा की अभ्यर्थना किया गया।