दुर्ग

पुरानी गंजमंडी कॉम्पलेक्स में 50 लाख के सी-मार्ट की सौगात
23-Mar-2023 3:40 PM
पुरानी गंजमंडी कॉम्पलेक्स में  50 लाख के सी-मार्ट की सौगात

 स्थानीय स्तर पर निर्मित सामानों विक्रय का माध्यम- वोरा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 23 मार्च। विधायक अरुण वोरा ने चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन देवी-देवाओं के दर्शन हेतु चंडी मंदिर, शक्तिचौरा व शीतला मंदिर पहुंचकर शहरवासियों के सुख-समृद्धि के लिए कामना की।

इसके पश्चात पुरानी गंजमंडी स्थित नवीन कॉम्पलेक्स में नवरात्रि के अवसर पर 50 लाख की राशि से सी-मार्ट बनाने का कार्य शुरु करवाया जिससे शहर की महिलाओं व स्व सहायता समूह के द्वारा निर्मित सामाग्रियां उचित मूल्य पर एक स्थान पर विक्रय हेतु उपलब्ध होगी व महिलाओं के द्वारा बनाए गए प्रोड्क्ट का प्रचार-प्रसार तथा आर्थिक स्थिति मजबूत होने में सी-मार्ट उपयोगी साबित होगा।

स्व सहायता समूह की बहनो को सौगात देते हुए विधायक वोरा ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशानुरुप सी-मार्ट का पलेक्स का शुभारंभ किया। निर्माण कार्य जल्द पूर्ण के बाद स्थानीय व प्रदेश स्तर पर निर्मित सामानों का क्रय विक्रय करने का एक अच्छा माध्यम होगा। जहां रोजगार के अवसर महिलाओं को प्राप्त होगें।

साथ ही गंजपारा में शक्तिचौरा से पुलगांव नाला व पुराना स्टेट बैंक रोड का डामरीकरण राशि 23 लाख से स्वीकृत सडक़ को जल्द प्रारंभ करने कायर्पालन अभियंता को निर्देशित किया। वार्ड 35.36 में चल रहे 25 लाख के सीमेंटीकरण को जनता की मांग के अनुसार जल्द पूर्ण करने कहा। आयुक्त से चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार से दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों की राशि के विकास कार्यो की स्वीकृति मिली है। आने वाले बरसात के पूर्व पुराने व नए कार्यो की निविदा बुलाकर पूर्ण कर लिए जाए जिससे जनता को मूलभूत समस्या से छुटकारा मिल सके। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार साहू, देव सिन्हा, मनीष यादव, कुलेश्वर साहू, निगम के उपअभियंता करण यादव व स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली भी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news