राजनांदगांव
झूलेलाल जयंती पर निकली शोभायात्रा
23-Mar-2023 3:42 PM
राजनांदगांव, 23 मार्च। पूज्य सिंधी समाज के इष्टदेव वरुण देवता सांई झूलेलाल की जयंती पर गुरुवार को शहर में भव्य रूप से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में समाज के हर वर्ग के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
शहर के विभिन्न मार्गों में झूलेलाल की शोभायात्रा का भव्य स्वागत भी किया गया। इससे पूर्व सुबह 10 बजे के करीब झूलेलाल मंदिर में भोग साहब के पश्चात अरदास कीर्तन का आयोजन हुआ। वहीं समाज की माता-बहनों ने भजन-कीर्तन भी किया। इसके अलावा समाज के युवाओं ने एक मोटर साइकिल भी निकाली।