रायपुर

किराएदार व खरीदने वाला गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 मार्च। गुढिय़ारी इलाके में एक किराएदार ने अपने ही मकान मालिक के घर में चोरी की। पुलिस ने किराए से रहने वाले अभिषेक मित्रा और चोरी का सामान खरीदने वाले गफ्फार खान को दुर्ग से गिरफ्तार किया।
उमा नायडू ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह गोकुल नगर गुढिय़ारी में रहती है। जहां पर वह अपने मकान को अभिषेक मित्रा को किराए से दिया हुआ था। उस दिन उमा नायडू कुछ काम से जसंती भवन के पास च्वाइंस सेंटर गई हुई थी। जब वापस आयी तो देखा की घर का दरवाजा खुला हुआ था। अंदर जाकर देखी तो अलमारी में चाबी लगी हुई थी। आलमारी के दराज में रखे सोने के जेवरात एवं नगदी रकम नही था। इस बारे में किरायेदार अभिषेक मित्रा से पूछताछ करने गई तो वह वहां नही था। उसका फोनबंद आ रहा था। जिस पर चोरी के शक में प्रार्थी ने थाना में अपनी रिपोट दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ 380 का अपराध दर्ज किया।
आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपी अभिषेक मित्रा उर्फ अभि राय चौधरी को पकड़ा। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने चोरी के सोने के जेवर एवं नगदी को दुर्ग निवासी गफ्फार खान को देना बताया। जिसपर आरोपी के निशानदेही पर गफ्फार खान की पतासाजी कर पकड़ा।