रायपुर

जगदलपुर में बारिश, राजधानी में छाए बादल
23-Mar-2023 6:39 PM
जगदलपुर में बारिश, राजधानी में छाए बादल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 मार्च। बस्तर के मुख्यालय जगदलपुर में अब से कुछ देर पहले मूसलाधार बारिश हुई। इससे पूरा शहर पानी - पानी हो गया। छत्तीसगढ़ में आने वाले चार दिनों में भी मौसम का मिजाज ऐसे ही बने रहेगा। बादल छाए रहने व हल्की बारिश के कारण गर्मी से लोगों को राहत बनी रहेगी।संभावना जताई जा रही है कि 27 मार्च के बाद ही मौसम में बदलाव शुरू होगा।

मौसम विभाग का कहना है कि विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ ही कुछ क्षेत्रों में अंधड़ भी चल सकती है।बीते कुछ दिनों से प्रदेश में बदले मौसम के मिजाज के कारण बढ़ती गर्मी से लोगों को राहत मिली है और सुबह-सुबह के साथ ही रात में भी ठंड का अहसास होने लगा है। रायपुर के साथ ही कांकेर, धमतरी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को बादल छाने के साथ ही हल्की बुंदाबांदी हुई।

मस्तुरी-पथरिया-मुंगेली में चार सेमी, बिल्हा में तीन सेमी, जयराजपुर-मरवाही में दो सेमी वर्षा हुई। अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव भी नहीं हुआ। रायपुर का न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीजापुर में 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news