रायपुर
8 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार
23-Mar-2023 6:43 PM

रायपुर, 23 मार्च। पंडरी पुलिस ने कोरिया निवासी युवक को 8 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मोवा तालाब के पास युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम हीरा पटेल निवासीवार्ड नं. 02 चर्चा चेहरपारा चरसा, कोरिया का होना बताया। उसके पास रखे थैले गांजा मिला। हीरा पटेल को गिरफ्तार कर उसके पास से 8 किलोग्राम गांजा कीमत 80,000/- रूपये जप्त कर धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध दर्ज किया।'