दुर्ग

धमधागढ़ ने हिन्दू नववर्ष मनाया
23-Mar-2023 7:09 PM
धमधागढ़ ने हिन्दू नववर्ष मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमधा, 23 मार्च। हिन्दू नव वर्ष को हर्षोल्लास के साथ नगर वासियों ने मनाया। नगर के 1 से 15 वार्ड के पार्षद द्वारा अपने वार्ड वासियों के साथ एक दूसरे को बधाई एवं मिठाई वितरण किया गया ।

प्रभात फेरी के रूप मेँ सँस्कृति के रक्षक ऊँ साई संस्कृत विद्यालय के पूरी टीम के साथ छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिये थे । जो आत्म बल एवं आत्म विस्वासि के मानक प्रतीक बने बच्चे । नव वर्ष का झण्डा के साथ रामधुनि मण्डली कलार पारा के टीम द्वारा भजन कीर्तन करते हुए धनवंतरि मन्दिर प्रागण से प्रारंभ हूआ जो पुराना तहसील चौक तमेर पारा चौक साहू पारा बीच चौक  आजाद चौक कलार पारा चौक सोनकर पारा बजरंग मन्दिर धीवर चौक हटरी होते हुए त्रिमूर्ति महामाया मन्दिर प्रांगण में समापन हूआ और मिठाई वितरण किया गया।

 हिन्दू नव वर्ष एवं पहला दिन नवरात्रि के पावन बेला पर नगर के बहु बेटियो को प्रोत्साहित करने के लिये संध्याकाल मे अपने अपने घर के मुख्य द्वार पर अपना नाम  सहित रंगोली सजाकर  एक से अनेक दीपक जलाकर माता रानी का स्वागत करने का निवेदन किया गया  । बनाई हुई रंगोली का निरिक्षण कर चयनित  50 संतावना प्रतिभा सम्मान भी रखा गया है जिसे रामनवमी के दिन वितरण करने का घोषणा भी किया गया । इसी दिन 1 बजे धनवंतरि मन्दिर टीम द्वारा मुख्य सडक मे बिना मोबाइल नंबर के चार चक्को को रोककर उनके नम्बर लिखा गया।

पर्व में नगर पंचायत उपाध्यक्ष अशोक कसार  पूर्व पार्षद दुखवा पटेल  सुमन्त ताम्रकार  पार्षद  वार्ड 13, सन्तोष, मनहरण  साहू,हुकुम चन्द ताम्रकार,परमेश्वर साहू वार्ड पार्षद,सरिता यादव वार्ड पार्षद, चंद्रिका भट्ट वार्ड 9 के पार्षद ,गिर्धर पटेल,जितेंद्र साहू जिला पंचायत सदस्य, नंद कुमार पटेल एल्डरमेन , संदीप तोंडरे पार्षद  वार्ड 11, कल्याण सिंग चौहान  उपाध्यक्ष मन्दिर समिति,सत्यनारायण ताम्रकार उपाध्यक्ष शिक्षण समिति प्रदीप ताम्रकार नगर के वरिष्ठ पत्रकार , अरविंद ताम्रकार- विमल पटेल सांसद प्रतिनिधि संजय सोनी, सरोज बाला सोनी,बिहारी साहू आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news