कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा, 23 मार्च। हिन्दू नववर्ष का शुभारंभ चैत्र प्रतिप्रदा विक्रम संवत्सर 2080 का बुधवार को नव वर्ष का शुभारंभ भव्य शोभायात्रा स्वागत के साथ किया, नगर में हिंदू नववर्ष समिति ने नगर में भगवान श्री राम जी भव्य झांकी के साथ रैली निकाल कर वर्ष प्रतिपदा को हर्षोल्लास मनाया।
नगर वासियों ने नववर्ष के स्वागत अपने अपने घरों में भगवा ध्वज लहराया रंगोली बनाई,नये मिष्ठान ,पकवान बना अपनो में वितरण किया,शाम को सभी ने घरों के बाहर दीपक जला घरों को दीपावली की तरह सजा कर नूतन वर्ष का स्वागत किया।और नव वर्ष के आगमन की शुभकामनाएं प्रेषित की।
वहीं नगर के प्राचीन देवी मंदिरों में माँ कंकालिन देवी,महामाया देवी, शीतलामाता,चामुंडा देवी, कोसगाई दाई,मंदिर में वहां के पुजारी बैगा,और नगरवासियों के द्वारा जोत ज्वारा,मनोकामना ज्योति कलश,शुभ मुहूर्त में प्रज्वलित कराए गए।
पूरे 9दिन नगर में उत्सव का माहौल रहेगा,वही रामनवमी को रामजन्मोत्सव मनाया जायेगा।
शोभायात्रा में नगर वासियों के द्वारा नगर के बजरंग नगर माँ दुर्गा मंदिर से पूजन अर्चना के साथ श्री राम की मूर्ति का विधिविधान से पूजा अर्चना कर शोभायात्रा रैली की प्रारम्भ हुई।
शोभयात्रा ढोल ताशा और धुमाल पार्टी के साथ युवाओं और नगरके प्रबुद्ध नागरिकों ,महिला पुरषोके साथ नगरवासियों ने मुख्य मार्ग से होकर माँ कंकालिन देवी का आशीर्वाद लेकर बुधवारी बाजार,से होते हुवे जगन्नाथ मंदिर से हलवाई चौक,गोड़ पारा, कोसगाई चौक, मुसलमान मुहल्ला,भोई मोहल्ला,श्याम बाजार नैय्या तलाब से गांधी चौक होकर हनुमान कुट्टी मंदिर पहुंची वहां पूजा अर्चना कर वापस घासीदास चौक होकर बुधवारी बाजार पहुंची जहां सभी सदस्यों का स्वागत किया, पश्चात हुनमान जी के साथ श्री राम जी की और भारत माता की भव्य महाआरती कर प्रसाद का वितरण किया गया ।शोभायात्रा के रास्तों में नगर के चौक-चोराहों से शोभायात्रा गुजरी वहां कार्यकर्ता ने हाथों में भगवा झंडा लिए जय श्री राम का नारा लगा रहे थे।
रैली के मार्ग पर जगह-जगह कार्यकर्ताओं के उपर लोगों ने फूल बरसा कर उनका स्वागत किया। और नगर में बुधवारी चौक में मिष्ठान, मुसलमान मोहल्ला में फूलमाला पानी ,वितरण कर आपसी सौहाद्र की मिशाल पेश की , श्याम बाजार सोनी मोहल्ले से नास्ता ,पानी,और चना प्रसाद का वितरण किया गया। इस शोभा यात्रा में पुलिस प्रशासन, खासकर थाना प्रभारी गोपाल सतपथी पूरे शोभा यात्रा में साथ रहें उनके सभी पूरे स्टाफ का विशेष सहयोग मिला,साथ ही हिन्दू नववर्ष समिति के सभी सदस्यों वालिंटियरों ने पूरे रैली में यातायात आवागमन को सुचारू करने में सहायता की।