बलौदा बाजार

देवी मंदिरों में ज्योत प्रज्जवलित
23-Mar-2023 7:14 PM
देवी मंदिरों में ज्योत प्रज्जवलित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 23 मार्च। चैत नवरात्र पर्व शुरू होते ही नगर के देवी मंदिरों में जय माता दी की जयकारे गूंज उठी। बुधवार को सुबह से मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालु नगर के देवी मंदिर माता के मंदिर पहुंचने लगे थे। प्रमुख मंदिरों में अभिजीत मुहूर्त में आस्था के जोत प्रज्वलित किया गया।

मां मावली और मां शीतला मंदिर में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। आरती पूजन से माहौल भक्तिमय हो गया। मां दुर्गा के भक्तों की टोलियां जसगीतों पर झूमती रही। ज्योति प्रज्वलन के बाद मंदिरों में आरती की गई। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पूजा की दुकानों और स्टालों में मेले जैसा माहौल रहा। मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की कतारें देखी गई मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। शहर के विभिन्न मंदिरों में भक्तों द्वारा 2500 से अधिक ज्योत जगाय गए हैं।

देवी दर्शन के लिए गाडिय़ों की बुकिंग बढ़ गई

नवरात्र में देवी मंदिरों के दर्शन के लिए परिवार सहित यात्रा पर जाने की योजना है। लोगों को इनके लिए ट्रैवल्स एजेंट इन गाडिय़ों की बुकिंग भी करा ली है। जानकारी के अनुसार नवरात्र में डोगरगढ़ सिंघोड़ा चंद्रहासिनी धुचापाली खल्लारी मंदिर आदि दर्शन के लिए गाडिय़ों की बुकिंग कराई गई है। ट्रैवल्स एजेंट के अनुसार रविवार की बुकिंग अधिक है।

माहौल हुआ भक्तिमय

नवरात्र प्रारंभ के साथ ही मंदिरों में देवी भजनों और जसगीत सेवा गीत शुरू हो गए हैं। सेवा गीत मंडली भी मंदिर मंदिर जाकर माता की सेवा में भजनों का गायन कर रहे हैं। ध्वनि विस्तारक यंत्रों से कल सुबह और शाम भक्ति भजनों की शुभ मधुर ध्वनि प्रसारित की जा रही है। नवरात्र पर्व के चलते मंदिर के आसपास के क्षेत्रों की रौनक बढ़ गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news