बालोद

दल्लीराजहरा बायपास सडक़ निर्माण के लिए सीमांकन शुरू
23-Mar-2023 7:15 PM
दल्लीराजहरा बायपास सडक़ निर्माण के लिए सीमांकन शुरू

बालोद, 23 मार्च। महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग मंत्री श्रीमती अनिला भेडिय़ा के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए राजस्व एवं लोक निर्माण विभाग के द्वारा दल्लीराजहरा शहर में ग्राम जमही से गुटुलमुंडा तक बायपास निर्माण हेतु जमीन सीमांकन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि मंत्री श्रीमती भेडिय़ा ने रविवार 19 मार्च को सिंधु भवन दल्लीराजहरा में व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। मंत्री श्रीमती भेडिय़ा के निर्देश पर एसडीएम डौण्डी द्वारा तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित कर सात दिवस के भीतर सर्वे रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिया गया है। महिला एवं बाल विकास मंत्री के निर्देश पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए मंगलवार 21 मार्च को राजस्व एवं लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर सीमांकन का कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news