बलौदा बाजार

चेट्रीचंड्र महोत्सव पर निकली बाइक रैली का जगह-जगह स्वागत
23-Mar-2023 7:27 PM
चेट्रीचंड्र महोत्सव पर निकली बाइक रैली का जगह-जगह स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 23 मार्च। सिंधी समाज के द्वारा चेट्रीचंड्र महोत्सव के अवसर पर भव्य व विशाल बाइक रैली निकाली गई। रैली का जगह-जगह स्वागत किया गया। इसकी प्रमुख बात यह रही कि महिला शक्तियों ने भी बाइक रैली में हिस्सा लिया।।

बाइक रैली झूलेलाल धाम मंदिर से प्रारंभ होकर प्रेम प्रकाश दरबार में जाकर संपन्न हुई। इस बार सारी पाबंदियों के समाप्त होने के बाद लोगों में इस उत्सव को लेकर भारी उत्साह देखा गया और बड़ी संख्या में लोग ने हिस्सा लिया। रास्ते भर आयो लाल झूलेलाल के नारों से गूंज उठा पूरा शहर चौक-चौराहों पर तिराहों पर और अन्य स्थानों पर बाइक रैली रोककर रैली में शामिल लोगों ने जय घोष के नारे लगाए।

बाइक रैली झूलेलाल धाम मंदिर से निकलकर ओवर ब्रिज होते हुए बब्बू होटल चौक महासती मंदिर मार्ग सदर बाजार गोविंद चौक राम सप्ताह चौक कांग्रेस भवन फव्वारा चौक सर्किट हाउस होते हुए शहर थाना के सामने से अंडर ब्रिज बाबूलाल टॉकीज तिराहा बाबा गेलाराम चौक श्री संत कंवर राम चौक बाबा गरीब दास मंदिर होकर प्रेम प्रकाश दरबार में जाकर संपन्न हुई।

रैली में सिंधी समाज के मुखी अनिल रोचलानी, रोशन हबलानी, राजाराम बजाज, नरेश आर्य, रंजीत दवानी, नरेंद्र पुंसी, कैलाश बलानी, रूपेश मखीजा, राजेश छाबडिय़ा, अजय मंधानी, अनिल सचदेव, जयराम काछेला, हरीश निहलानी, धीरज निहलानी, गिरधर गोविंदानी, मोहन गोविंदानी, रवि मंधान, श्रीचंद छाबडयि़ा, संतोष गोविंदानी मुकेश थारानी, तरुण सचदेव, निर्मल दवानी, रूपेश किंगरानी, धनेश माधवानी, कैलाश सब लानी, राजेश थरानी,महेश चंदनानी, मनीष पंजवानी आदि लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।

सतीश अग्रवाल ने किया स्वागत

छत्तीसगढ़ सरकार में निगम मंडल के सदस्य सतीश अग्रवाल ने कांग्रेस भवन के सामने अपने समर्थकों के साथ बाइक रैल का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने चेट्री चंद पर्व की बधाई दी और कहा कि भगवान झूलेलाल सभी के जीवन में खुशियां लाएं। यहां पर नगर पालिका के उपाध्यक्ष त्रिलोक सिंह सलूजा, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कमल ठाकुर, व्यापार प्रकोष्ठ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बृज किशोर अग्रवाल, सभापति रोहित साहू, विक्की ठाकुर, नरेश चौबे, मनमोहन कुर्रे, राजा तिवारी, भुवन सिंह ठाकुर आदि मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news