दन्तेवाड़ा

आम की पूजा कर किया प्रसाद वितरण
बचेली, 23 मार्च। नगर के मंगल भवन बचेली में महार समाज ने दूसरी बार भव्यता के साथ उगादि पर्व धूमधाम से मनाया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित की गई और नववर्ष के नए फलों का प्रसाद वितरण कर उगादि पर्व में सार्वजनिक पूजा अनुष्ठान किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष पूजा साव, एनएमडीसी बचेली के कार्मिक सहायक महाप्रबंधक शैलेन्द्र सोनी थे। विभिन्न जिलों से पधारे समाज के सभी सदस्यों ने एक-दूसरे से परिचय भी प्राप्त किया। इस दौरान समाज की महिलाएं अपने पारंपरिक परिधान में नजर आये। छोटे बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुति दी। सभी आगंतुकों को सम्मान स्वरूप गमछा और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इस दौरान समाज के संरक्षक कुमार स्वामी झाड़ी, प्रमुख सलाहकार पुरूषोत्तम झाड़ी, अध्यक्ष राज कुमार झाड़ी, सचिव शंकर जुमड़े, कोषाध्यक्ष कुलदीप झाड़ी, बीरू चिलमूल, सुरेश झाड़ी, शंकर झाड़ी, उमंतराव झाड़ी, राजकुमार, किंरदुल महार समाज से रूप कुमार झाड़ी, शंकरलाल गंाधरला, दीपक केजी, आनंद झाड़ी, थामस दुर्गम, केजी सत्यम, बीजापुर से अजय दुर्गम आदि मौजूद रहे।