बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 23 मार्च। गुरुद्वारा कमेटी अध्यक्ष सुंदरलाल भोजवानी ने बताया कि चेट्रीचण्ड्र महोत्सव पर कई आयोजन हुए। गत 17 मार्च शुक्रवार सुबह 10 श्रीगुरुग्रन्थ पाठ साहिब आरम्भ किया गया, गुरूवार को 10 बजे सिन्धी समाज सपरिवार दुपहिया वाहन रैली में शामिल हुए, उसके बाद भजन कीर्तन किया , श्रीगुरुग्रन्थ पाठ साहिब समाप्ति के बाद प्रसाद वितरण किया गया, 23 मार्च को सिन्धी समाज सदस्यों की दुकानें बंद रख कर सभी कार्यक्रम में शामिल हुए।
श्री गुरुद्वारा कमेटी सचिव शंकर नानकानी ने जानकारी दी 22 मार्च बुधवार रात 8 बजे से भजन संध्या रायपुर से अशोक भाई चावला एवम साथियों द्वारा आयोजन सिन्धु भवन में किया गया आयोजन में निबन्ध, चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम में बच्चों को पुरस्कृत किया गया, पल्लव किया गया, तत्पश्चात सिन्धु भवन में भोजन प्रसाद वितरण, 23 मार्च गुरूवार शाम को महादेव घाट में बहराणा साहिब विसर्जन पश्चात भोजन प्रसाद सिन्धु भवन में।
श्री पूज्य सिंधी पंचायत सचिव मनीष मूलचंदानी ने जानकारी दी, 23 मार्च गुरुवार को सिन्धी समाज की सुहिणी सोच महिला मंडल द्वारा महादेवघाट की सफाई की गई, सुहिणी सोच अध्यक्षा रजनी दण्डवानी ने टीम सदस्यों की आकस्मिक बैठक कर निर्णय लिया कि हमारे समाज मे झूलेलाल जन्मोत्सव में बहराणा साहिब विसर्जन होना है हम सब सुहिणी सोच टीम ने महादेवघाट पर सुबह जाकर झाड़ू लगाकर 8 बोरा कचरा निकाल कर एक जगह जमा कर दिए, इसी बीच महादेव घाट पर नगर निगम आयुक्त दिनेश नाग जी आए, नगर निगम सभापति यशवर्धन राव, पार्षद निर्मल पाणिग्रही, बी ललिता राव, निगम दरोगा दामोदर सहित निगम अमला पहुचा, महिलाओं द्वारा महादेव घाट की सफाई करते महिलाओं से मुलाकात कर कहा, जब समाज की महिला शक्ति घाट पर पहुँच कर स्वच्छता का संदेश दे रहे निश्चित ही यह प्रयास सराहनीय कदम है, समाज द्वारा बस स्टैंड चौक खिचड़ी का वितरण हो रहा ।
सिन्धी समाज उपाध्यक्ष संजय नत्थानी ने बताया कि शाम झूलेलाल बहराणा साहिब शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में झूलेलाल ध्वज एवम झूलेलाल भजन पर समाज के युवाओ एवम महिलाओं द्वारा नृत्य भी किया। साथ समाज का प्रमुख नृत्य छेज डांस, डांडिया नृत्य भी किया गया, शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुवे महादेवघाट पहुँची, पूरे मार्ग में आतिशबाजी हुई, प्रसाद वितरण भी हुवा।
शोभायात्रा झूलेलाल मार्ग से कोतवाली चौक, मैन रोड, गोल बाजार चौक, सिरहासार चौक, बलीराम कश्यप चौक से होते हुवे महादेव घाट पर पहुँच कर समस्त सिंधी समाज द्वारा दीप जलाकर झूलेलाल आरती कर बहराणा साहिब विसर्जन किया गया, शोभायात्रा में समाज के सभी पदाधिकारियों सहित गोवर्धन दास नवतानी, सुरेश पोटानी, कैलाश दण्डवानी, मदन हासानी, अमर भटेजा, रविन्द्र हेमनानी, जितेंद्र नागरानी, भीखम दुल्हानी, सुरेश वालेच्छा, प्रकाश नत्थानी, सुरेश दुल्हानी, शंकर नवतानी, मदन कोटवानी, टेकचंद पोटानी, टेकचंद मूलचंदानी, चन्द्रा नवतानी, माया माधवानी, रेखा दुल्हानी, पुष्पा मनवानी सहित पूरा समाज हर कार्यक्रम में उपस्थित रहा।