कोण्डागांव
शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को किया याद
23-Mar-2023 9:06 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव 23 मार्च। सीपीआई कोण्डागांव ने शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव की कुर्बानी को याद किया।
सीपीआई जिला परिषद कोण्डागांव इकाई ने 23 मार्च 2023 को देश की आजादी के लिए हंसते.हंसते अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों सरदार भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव की कुर्बानी को याद कर क्रांतिकारी गीत ए भगत सिंह तू जिंदा है हर एक लहू के कतरे में इंकलाब के नारे में का स्मरण किया।
सीपीआई के द्वारा शहीद सरदार भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के छायाचित्र के समक्ष लाल पुष्प अर्पित कर देश को आजादी दिलाने हेतु दी गई कुर्बानी को याद किया।
शहीदों को नमन किए जाने के दौरान सीपीआई कोण्डागांव के जिला सचिव तिलक, शैलेश, दिनेश, मुकेश, जयप्रकाश, बिसम्बर, अनिल आदि कम्युनिष्ट मौजूद रहे।