दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा,23 मार्च। कलेक्टर विनीत नंदनवार के मार्गदर्शन में विकासखण्ड कटेकल्याण अन्तर्गत ग्राम पंचायत मोखपाल में पंचायत, समाज कल्याण, स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त रूप से सामाजिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 255 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। जिन्हे विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
शिविर में सामाजिक सहायता पेंशन के 18, वृद्ध एवं दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण 106, आयुष्मान कार्ड 40 से अधिक, स्वास्थ्य परीक्षण 68, महिला बाल विकास के द्वार 51 हितग्राही लाभान्वित हुए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच विनोद सोरी, उप सरपंच, रोजगार सहायक एवं उप संचालक पंचायत मिथिलेश किसान, उप संचालक समाज कल्याण संतोष टोप्पो, जनपद सीईओ गौतम गहीर, नायब तहसीलदार आशाराम पोर्ते, करारोपण अधिकारी टी.एस. पैंकरा सहित विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।