बलौदा बाजार

सरकारी शराब दुकान का सेल्समेन शराब बिक्री के आरोप में गिरफ्तार
24-Mar-2023 2:31 PM
सरकारी शराब दुकान का सेल्समेन शराब बिक्री के आरोप में गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता

बलौदा बाजार, 24 मार्च। सरकारी शराब दुकान का सेल्समेन शराब बिक्री करवाने के आरोप में धरा गया और कोचिया को भी गिर तार किया गया।

बलौदा बाजार कोतवाली टीआई नरेश चौहान के अनुसार पेट्रोलिंग दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक अज्ञात व्यक्ति अर्जुनी की ओर भारी मात्रा में शराब लेकर जाने वाला है। सूचना पर हमराह स्टाफ के अ बुजा स्कूल के सामने मेन रोड रवान में घेराबंदी कर धनेश्वर पटेल (30) भाटापारा के कब्जे से अपने स्कूटी में दो बैग में कुल 240 पाव देशी मशाला शील बंद कुल 43.200 बल्क लीटर रखे मिला।

उक्त शराब व घटना में प्रयुक्त वाहन को आरोपी से मुताबिक जब्ती पत्रक के समक्ष गवाहन के जब्त किया गया। आरोपी के मेमोरण्डम कथन में उक्त शराब को अर्जुनी देशी मदिरा दुकान के सेल्समेल हेमदास कुर्रे द्वारा देना और कमीशन के रूप मेंं 500/रूपये देना बताने पर आरोपी हेमदास कुर्रे से कमीशन रकम 500/रूपये जब्त कर आरोपी को गिर तार किया गया।

आरोपियों धनेश्वर पटेल एवं हेमदास कुर्रे का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आब. एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगणों को गिर तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news