राजनांदगांव
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 मार्च। दर्जनभर मवेशियों को कत्लखाना ले जाने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने पशुक्रूरता एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया।
पुलिस के अनुसार केसीजी जिले के एसपी अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में 23 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली कि भोरमपुर बेंद्रीडीह नहर नाली खार छग राज्य से महाराष्ट्र राज्य कत्ल खाना ले जा रहा है।
सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश देवदास के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते गवाहों को साथ लेकर मौके पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की। कुछ देर बाद चार व्यक्ति द्वारा पैदल बिना चारा-पानी के मवेशियों को ले जा रहा था, हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम चंदा खान 48 वर्ष सा. टिमकीटोला थाना बहेला जिला बालाघाट, राज वर्मा 35 वर्ष सा. बैगाटोला थाना गातापार जिला केसीजी, धमेन्द्र कोसरे 19 वर्ष साकिन रगरा थाना छुईखदान एवं रामाधार पारधी 50 वर्ष साकिन बैगाटोला थाना गातापार जिला केसीजी का होना बताया तथा 14 नग मवेशियों को कीमती लगभग 30 हजार एवं लाठी-डंडा को जब्त कर मवेशियो के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग की गई, जिसे आरोपियों ने किसी प्रकार का वैध दस्तावेज न होना लिखकर दिया तथा कड़ाई से पूछताछ करने पर 14 नग मवेशियों को भरी दोपहरी में सुनसान रास्ते का फायदा उठाते महाराष्ट्र के कत्लखाने ले जाना बताते स्वीकार किया।
उक्त आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश की जाएगी।