दुर्ग

​शहर से होने लगा कचरों का सफाया सडक़ पर न पसरे गंदगी, झिल्ली, पन्नी एवं कचरे का हो रहा है उठाव
24-Mar-2023 3:06 PM
​शहर से होने लगा कचरों का सफाया  सडक़ पर न पसरे गंदगी, झिल्ली,  पन्नी एवं कचरे का हो रहा है उठाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाईनगर, 24 मार्च। भिलाई निगम क्षेत्र के सडक़ों के किनारे से झिल्ली, पन्नी के कचरे का उठाव किया जा रहा है। निगम के सफाई कर्मी प्रतिदिन प्लास्टिक एवं अन्य कचरों का उठाव कर रहे है, जिससे रहवासी क्षेत्रों में कचरे का ढेर समाप्त हो रहा है।

स्वच्छता कार्य के तहत निगम प्रशासन शहर की साफ-सफाई व्यवस्था में जुटा हुआ है, सभी जोन कार्यालयों द्वारा टीम बनाकर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

भिलाई निगम क्षेत्र में कचरे का सफाया करने लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है। शहर के सडक़ों के किनारे बिखरे हुए झिल्ली, पन्नी के कचरे का उठाव किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बिखरे हुए प्लास्टिक का कचरा हवा में उडऩे से गंदगी फैलता है।

झिल्ली, पन्नी का कचरा नालियों में जाने के कारण पानी निकासी में अवरोध उत्पन्न करता है, जिससे नाली सफाई करने में कॉफी दिक्कत होती है। स्वच्छता पर्यवेक्षक व जोन के स्वास्थ्य अधिकारी प्रतिदिन दोनो पालियों की सफाई कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। प्रतिदिन सुबह कचरों के उठाव होने के साथ ही नालियों की सफाई किया जा रहा है। नलकूप, बोरिंग, कुआं के आस पास सफाई पश्चात चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिडक़ाव भी किया जा रहा है। निगम के स्वच्छता कर्मी कचरे का उठाव करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी कर रहे है। भिलाई निगम के आयुक्त रोहित व्यास ने सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए है।

इसी तारतम्य में स्वच्छ सर्वेक्षण के मापदंडों के अनुरूप कार्य करते हुए सडक़, नालियों के सफाई व्यवस्था को दूरूस्त करने निगम के सभी जोन के स्वास्थ्य अधिकारी प्रतिदिन सुबह वार्डों में निरीक्षण कर रहे है तथा सफाई कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं।

जोन के स्वास्थ्य विभाग के सफाई कर्मचारी वार्डों में प्रतिदिन गली, मोहल्लों, मुख्य सडक़ों व नालियों की सफाई कर रहे हैं। भिलाई निगम क्षेत्र से कचरा पॉइंट को समाप्त करने का कार्य किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news