राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 मार्च। ग्राम जंगलपुर की यामिनी साहू ने राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान से जुडक़र 40 हजार रूपए का ऋण लेकर वाहन खरीदा तथा उसमें छोटी सी कपड़े की दुकान खोलकर गांव-गांव जाकर फेरी लगाकर कपड़ों की बिक्री का कार्य प्रारंभ किया। वे अपने पति धर्मेन्द्र साहू के साथ मिलकर यह कार्य कर रही हैं। वाहन की दुकान में बच्चों एवं बड़ों के रेडिमेड कपड़े तथा अन्य कपड़े उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिमाह लगभग 8 से 9 हजार रूपए की आमदनी हो रही है। वर्षभर में लगभग एक लाख रुपए आय हो रही है।
यामिनी साहू ने बताया कि उन्होंने एमए तक की पढ़़ाई की है तथा पीजीडीसीए का कम्प्यूटर कोर्स किया है। उनका ऐसा मानना है कि शिक्षा विकास की पहली सीढ़ी है, इसलिए उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी। अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि बिहान से जुडक़र जिंदगी पहले से बेहतर हुई है। घर में बच्चों की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद करना चाहती थी। शासन की सुराजी गांव योजना का ग्रामीण क्षेत्रों में यह असर हुआ है कि गौठानों में समूह की महिलाएं एकजुटता के साथ कार्य कर रही है। अंतर्मुखी स्वभाव की घरेलू महिलाएं विभिन्न गतिविधियों से जुडक़र कार्य कर रही हैं और आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हंै।