राजनांदगांव

रूरल इंडस्ट्रियल पार्क से ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर-कलेक्टर
24-Mar-2023 3:09 PM
रूरल इंडस्ट्रियल पार्क से ग्रामीण क्षेत्रों में  बढ़ेंगे रोजगार के अवसर-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 मार्च। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली।

कलेक्टर ने रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा के शुभारंभ दिन से वहां मल्टीएक्टीविटी शुरू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रीपा शासन की महती योजना है। जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लघु उद्यमिता को बढ़ावा दिया जा रहा है। इससे समूह की महिलाएं, युवा एवं लघु उद्यमी को लाभ होगा। रीपा में मल्टीएक्टीविटी प्रारंभ होने से ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा। सभी संबंधित विभाग समन्वित तरीके से इस दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना के तहत सभी गौठानों में गोबर की खरीदी निरंतर होती रहनी चाहिए।

कलेक्टर जयवर्धन ने चिटफंड कंपनी में निवेशकों को राशि वापसी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इसके लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम समन्वय कर कार्य करें। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड बनाने तथा आधार कार्ड अपडेट करने शिविर लगाने कहा। भेंट-मुलाकात के दौरान प्राप्त मांगों एवं शिकायतों से संबंधित आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वन अधिकार अधिनियम के तहत आदर्श गांव के अंतर्गत चिन्हांकित गांव को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आदर्श गांव में आधार कार्ड, आधार अपडेशन, आयुष्मान कार्ड, यूडीआईडी कार्ड बनाने व शिविर लगाने के लिए कहा।  उन्होंने अमृत सरोवर को अच्छे लोकेशन में निर्माण करने एवं गुणवश्रायुक्त कार्य बारिश के पहले पूरा करने के लिए कहा। कलेक्टर ने दिव्यांगों के लिए यूडीआईडी कैम्प लगाने कहा। जिससे उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। कलेक्टर ने सी-मार्ट से सामग्री विक्रय, पोषण पुनर्वास केन्द्र, धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा की।

 इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रेमलता चंदेल, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भूआर्य सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

 विडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य अधिकारी जुड़े रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news