धमतरी

विकासखंड स्तरीय टीएलएम प्रशिक्षण एवं निर्माण प्रदर्शनी का आयोजन नगरी में
24-Mar-2023 3:20 PM
विकासखंड स्तरीय टीएलएम प्रशिक्षण एवं निर्माण प्रदर्शनी का आयोजन नगरी में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 24 मार्च।
राजीव गांधी शिक्षा मिशन समग्र शिक्षा विकासखंड स्तरीय एवं प्रशिक्षण एवं निर्माण प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन बीआरसी भवन नगरी प्रशिक्षण हॉल किया गया.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामूलाल साहू बीआरसी नगरी, विशिष्ट अतिथि प्रधान पाठक कौशल प्रसाद साहू ,मां शा गोरेगांव,गिरीश जायसवाल , अशोक कुमार बिसेन,सुरेंद्र कुमार लोनहारे, टीपी शेर, टी एल एम प्रशिक्षण , निर्माण सह प्रदर्शनी के निर्णायक समन्वयक के0पी0साहू, लोमस प्रसाद साहू, लोचन साहू, प्रकाश चंद्र साहू, संजय रेड्डी थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां शारदे के तेल चित्रों पर पूजा अर्चना कर किया गया। विकासखंड स्त्रोत समन्वयक रामूलाल साहू के कुशल मार्गदर्शन में टी0 एल0 एम0प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कहा कि टीचर लर्निंग मैटेरियल वेस्टेज सामग्री से कम लागत पर निर्माण करना ।कक्षा में शिक्षण के दौरान टीएलएम से छात्रों को चित्रचार्ट ,मॉडल आदि के माध्यम से प्रत्येक टॉपिक को समझाने के लिए किया जाता है ।शिक्षा छात्र छात्राओं को सीखने में सुविधा होती है। टीचिंग एड्स के नाम से जाना जाता है यह शिक्षण को प्रभावशाली बनाया जाता है। निर्णायक मंडल के सदस्यों ने टीचर लर्निंग मैटेरियल शिक्षण अधिगम सामग्री व सामग्री है जिनका उपयोग प्रशिक्षकों द्वारा छात्रों को शैक्षिक विषयों और अवधारणाओं के संदर्भ में जानकारी प्रदान करने के लिए किया जाता है एक शिक्षक को अपने कक्षा शिक्षण में विशिष्ट कौशलों की आवश्यकता होती है तभी उनका शिक्षण प्रभावी हो सकता है ।शिक्षण कौशलो की संख्या 22 के लगभग होते हैं । माध्यम से विभिन्न पैटर्न पर्यावरण ,गणित भाषा, विज्ञान वर्णमाला, जोड़ ,घटाना ,गुणा, भाग संक्रियाएं, त्रिज्या, व्यास अल्फाबेट को दर्शाने वाले आयात ,वर्ग को दर्शाने खेल-खेल में तराजू ,गमला ,वाटर हार्वेस्टिंग पर सविस्तार चर्चा किया गया।

निर्णायकों द्वारा समस्त स्टालों पर घूम घूम कर स विस्तार
चर्चा अवलोकन, मूल्यांकन किया गया। विजय प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के शिक्षको पुरस्कृत किया गया। प्राथमिक विभाग में प्रथम बसंत साहू प्राथमिक शाला भैंसा सांकरा, द्वितीय गीता सोन प्राथमिक शाला बटनहर्रा,तृतीय हरिश्चंद्र कश्यप प्रा0शा0कूपपारा माध्यमिक विभाग में प्रथम पूनम ठाकुर माध्यमिक शाला बटन हर्रा, द्वितीय प्रहलाद साहू माध्यमिक शाला उमरगांव , तृतीय कमलेश सिन्हा माध्यमिक शाला महमल्ला को दिया गया। प्रतिभागी को मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया। अवसर पर संतोष कुमार बांधव, छनीता साहू, भूमिका साहू,शमा रिजवान , साध्वी भोई,सोनी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन लोमस प्रसाद साहू ने व आभार व्यक्त संजय रेड्डी ने किया ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news