दुर्ग

भगवान झूलेलाल के दर्शन के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता
24-Mar-2023 3:47 PM
भगवान झूलेलाल के दर्शन के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 24 मार्च। वरुणदेव भगवान झूलेलाल जी की जयंती गुरुवार को सिंधी समाज द्वारा पूरे श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाई गई। सिंधी कालोनी स्थित झूलेलाल मंदिर में सुबह से ही भगवान झूलेलाल जी और बाराणा साहेब के दर्शन के लिए सिंधी समाज के अलावा अन्य समाज के लोगों का तांता लगा रहा है। लोगों ने यहां भगवान झूलेलाल के भजनों पर नाच-गाकर अपनी आस्था प्रगट की।

विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल,पूर्व महापौर आरएन वर्मा, सभापति राजेश यादव,  पूर्व सभापति राजकुमार नारायणी, पार्षद नरेश तेजवानी एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी दर्शन के लिए झूलेलाल मंदिर पहुंचे। उन्होने दर्शनकर भगवान झूलेलाल से शहर की सुख समृद्धि एवं खुशियाली के लिए कामना की। इस अवसर पर शदाणी युवा मंडल द्वारा सिंधी कालोनी स्टेशन रोड में प्रसाद एवं शर्बत का वितरण किया गया।

प्रसाद एवं शर्बत ग्रहण करने यहां लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी। प्रसादी व शर्बत वितरण में शदाणी युवा मंडल के अध्यक्ष राजू पाहूजा, अमर बख्तियार, दर्शन किंगरानी, मुकेश मोहनानी, श्रवण पंजवानी, रवि शादीजा, विक्रम अंदानी, कैलाश खत्री, दिलीप नथनानी, निखिल सचदेव, संतोष खत्री एवं अन्य सदस्यों ने सेवा दी। वहीं पूज्य सिंधी जनरल पंचायत और सिंधुड़ी सेवा समिति ने सिंधी धर्मशाला में भंडारा का आयोजन किया। जहां सिंधी समाज के अलावा अन्य समाजों के लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। महाप्रसाद वितरण के दौरान पूज्य सिंधी जनरल पंचायत, सिंधुड़ी सेवा समिति के पदाधिकारी व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। शाम को बाराणा साहेब की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा में झांकी आकर्षण का केन्द्र बनी रही। यह शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ सिंधी कालोनी से प्रारंभ होकर पोलसायपारा, इंदिरा मार्केट, पुराना बस स्टैण्ड पहुंची। यहां से शोभायात्रा शिवनाथ नदी तट पहुंची। जहां शाम को शिवनाथ नदी घाट में ग्यारह हजार दीपों से महाआरती की गई। महाआरती उपरांत बाराणा साहेब का शिवनाथ नदी में विसर्जन किया गया। शोभायात्रा का पूरे रास्तेभर सिंधी समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया और प्रसादी व शर्बत का वितरण कर भगवान झूलेलाल जयंती की खुशियां मनाई। पोलसायपारा लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास कोटवानी परिवार द्वारा शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान शोभायात्रा में शामिल लोगों को शर्बत बांटे गए।

शर्बत वितरण में अमर कोटवानी, सिद्धू कोटवानी, चेम्बर ऑफ कामर्स के प्रदेश मंत्री अशोक राठी, पार्षद मनीष बघेल, मनोज भूतड़ा, राजेश शर्मा, मिथलेश सिंह, संजय बत्रा के अलावा कोटवानी परिवार के अन्य सदस्यों ने सेवाएं दी।

शोभायात्रा में मुरली सचदेव, महेश गणेशानी, डॉ. घनश्याम दास राजपाल, किशन आहूजा, हशमराम, पार्षद नरेश तेजवानी, मोहनलाल केसवानी, अटल गोदवानी, आसनदास मोहनानी, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स दुर्ग युवा विंग अध्यक्ष रवि केवलतानी, हरीशचंद सचदेव, राम रत्नानी,मोती राजपाल, विनोद, लीलाराम मेघवानी, मनीष नामदेव, हीरा मघनानी, चंदर जे कुकरेजा, सुमीत कुकरेजा, राजा खत्री के अलावा सिंधी समाज की महिलाएं व पुरुष बड़ी संख्या में शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news