राजनांदगांव

ओवरब्रिज में वाहनों का बढ़ा दबाव रेल्वे क्रॉसिंग में निर्माण कार्य जारी
24-Mar-2023 3:49 PM
ओवरब्रिज में वाहनों का बढ़ा दबाव  रेल्वे क्रॉसिंग में निर्माण कार्य जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 मार्च। शहर के पटरीपार स्टेशनपारा, गौरीनगर, शंकरपुर चिखली इलाकों के  आवागमन का एकमात्र साधन ओवरब्रिज होने से इसमें  दबाव बढ़ गया है। रेल्वे मंडल द्वारा शहर के स्टेशनपारा  रेल्वे क्रॉसिंग में अंडरब्रिज का निर्माण प्रस्तावित है। वहीं इसके निर्माण के लिए करीब एक वर्ष का वक्त  निर्धारित किया गया है। ऐसे में एक साल तक पटरीपार  इलाकों से शहर आवागमन करने वालों के लिए मुश्किलें बढ़ गई है। ऐसे में पैदल से लेकर मोटर साइकिल और छोटे चार पहिया वाहनों से यात्री बसें और अन्य बड़े वाहनों के चलने से ओवरब्रिज में यातायात का दबाव बढ़ गया है।

मिली जानकारी के अनुसार गत् 01 मार्च  से अंडरब्रिज के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। वहीं बीते दिनों सांसद संतोष पांडे और रेल मंडल की  डीआरएम श्रीमती नमिता त्रिपाठी की मौजूदी में गौरीनगर और स्टेशनपारा रेल्वे क्रॉसिंग का भूमिपूजन  किया गया। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने अंडरब्रिज के प्रारंभिक कार्य के लिए 7 करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिए हैं। स्टेशनपारा रेल्वे क्रॉसिंग  के लिए अंडरब्रिज की यह दूसरी सौगात होगी। इससे पहले मोतीपुर रेल्वे क्रॉसिंग का वैकल्पिक रास्ते के रूप में अंडरब्रिज तैयार किया गया है। पिछले कुछ सालों से राजनांदगांव शहर की आबादी चौतरफा बढ़ी है। पटरीपार बड़ी आबादी बसी हुई है। वहीं पटरीपार से सटे बस्तियों और देहात क्षेत्रों के लोगों की भी क्रॉसिंग पार कर शहर में आवाजाही रहती है।

रेल्वे क्रॉसिंग के बंद होने से एक बड़ी आबादी को ओवरब्रिज से आवाजाही करनी पड़ रही है। जिससे ओवरब्रिज में वाहनों का दबाव बढ़ गया है। ऐसी स्थिति आगामी एक वर्ष यानी अंडरब्रिज के निर्माण होने तक बनी रहने की संभावना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news