रायपुर

बैंक मैनेजर से 10.50 लाख ठगने वाले को पुलिस मुंबई से पकड़ लाई
24-Mar-2023 3:50 PM
बैंक मैनेजर से 10.50 लाख ठगने वाले को पुलिस मुंबई से पकड़ लाई

शेयरों में निवेश से दोगुना मुनाफा कमाने का दिया था झांसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 मार्च।
शेयरों में निवेश कर  लाभ कमाने का झांसा देकर लाखों रूपये की ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय आरोपी अक्षय दोडू मोरे गिरफ्तार किया गया है। उसने दुबे कालोनी मोवा निवासी रविश जॉन हारूण से की किस्तों में 10.50 लाख रूपए वसूले थे।

हारूण एचडीएफसी बैंक मेें बैंक मैनेजर के पद पर कार्यरत है। अक्षय दोडू मोरे नामक व्यक्ति ने  वर्ष 2021 में पसे फोन पर संपर्क कर बताया था कि वह शेयर मार्केट में निवेश कर अपने सभी ग्राहकों को मुनाफा करा कर देता है। जिस पर हारूण अक्षय दोडू मोरे पर विश्वास करते हुए अपने तथा अपने रिश्तोदारों से प्राप्त कुल 10,.50 लाख रूपए को अलग-अलग किश्तों में अक्षय दोडू मोरे के बताये बैंक खाते में जमा कराया । इस रकम के संबंध में दोनों  के मध्य 03 से 04 माह बाद 50 प्रतिशत लाभ में लौटाने के दस्तावेज बनवाये गये थे। किन्तु कुछ समय पश्चात् अक्षय दोडू मोरे द्वारा  वादानुसार नहीं लौटाने पर हारूण ने अक्षय दोडू मोरे के मोबाईल फोन नम्बर 8451937796 एवं 8591452032 में सम्पर्क किया। पर मोबाईल फोन बंद बताने लगा । तो हारूण अक्षय दोडू मोरे के निवास  जाकर रकम लौटाने कहा जिस पर अक्षय दोडू मोरे ने 02 से 03 महिने में रकम लौटाने की बात कही। किन्तु अभी तक  रकम न लौटाया। हारूण की रिपोर्ट पर अरूण दोडू मोरे के विरूद्ध थाना पण्डरी में  धारा 420 भादवि. का अपराध दर्ज कर अक्षय की पतासाजी शुरू की।

अक्षय के  मोबाईल नम्बरों की ट्रेसिंग के साथ-साथ जिन बैंक खाते में रकम स्थानांतरण कराया था उन बैंक खातों के संबंध में जानकारी एकत्र कर आरोपी को लोकेट करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान  अक्षय दोडू मोरे के  मुम्बई  में होने का पता चला।  और पुलिस वहां से पकड़ लाई।

गिरफ्तार आरोपी - अक्षय दोडू मोरे उम्र 35 साल श्रीस्वामी तवशरणमं सी.एच.एस. रूम नंबर ए-104 प्लाट नं. 22 डी सेक्टर 08 ऐरोली नवी मुम्बई थाना रबाले  ठाणे का निवासी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news