धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 24 मार्च। सिवनीकला खार में जुआ खेलते 2 सरपंच सहित 11 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा है। जुआरियों के पास से 2 बाइक सहित 11 मोबाइल व 40 हजार 300 रुपए नगद जब्त हुआ। सभी जुआरियों के खिलाफ धारा 13 जुआ के अलावा प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
लंबे समय से सिवनीखार में जुआ फड़ चल रहा था। इसकी शिकायत हुई, तो कुरूद पुलिस ने 22 मार्च को देर-शाम घेराबंदी पर जुआरियों को पकड़ा। यह कार्रवाई एसडीओपी कुरूद कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में हुई। जिसमें टीआई दीपा केंवट, एसआई महेश साहू, एएसआई सुरेश नंद, घनश्याम वर्मा, प्रधान आरक्षक लोकेश नेताम, शेष नारायण पांडेय व अन्य पुलिस जवान शामिल थे।
इन सभी जुआरियों को
पुलिस ने पकड़ा कुरूद
टीआई दीपा केंवट ने बताया कि 11 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा। इनमें नारी सरपंच जगन्नाथ (39) व गुदगुदा सरपंच घनश्याम (32) भी पकड़ाया है। इसके अलावा कुरूद अटंग निवासी मोहन (25), गिरीश (35) , बुधारूराम (52) , दीनदयाल (62) भिरई चौकी कंवर बालोद, महेन्द्र (45), पोखन (31) अटंग, दुष्यंत (39), अर्जुन (53) भोथली, रोहित (37) नारी शामिल है।