मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

सीमांकन में रोक लगाकर किसान की पैतृक भूमि हड़पने की कोशिश पीडि़त ने जनदर्शन में की कलेक्टर से शिकायत
24-Mar-2023 7:58 PM
 सीमांकन में रोक लगाकर किसान की पैतृक भूमि हड़पने की कोशिश पीडि़त ने जनदर्शन में की कलेक्टर से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 24 मार्च। मनेंद्रगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम शंकरगढ़ निवासी 39 वर्षीय किसान रामू राम अहीर पिता दीनदयाल ने कलेक्टर जनदर्शन में सीमांकन में अवरोध पैदा करने एवं जमीन हड़पने की नामजद लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की।

शिकायतकर्ता ने कहा कि ग्राम शंकरगढ़ में स्थित भूमि खसरा नं. 95/1 एवं 95/10 रकबा 0.27 हे. एवं 0.29 हे. उसकी पैतृक भूमि है, जिस पर वह और उसके परिवार के अन्य सह भूमि स्वामी कृषि कार्य कर अपना एवं अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। उसकी भूमि पर कोई बेजा कब्जा न कर सके, इसलिए उसने अपने भूमि का सीमा निर्धारित कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था। पटवारी जब सीमांकन करने ग्राम शंकरगढ़ पहुंचे तो मनेंद्रगढ़ निवासी संजय गायकवाड के द्वारा मौके पर वाद-विवाद करते हुए पटवारी को सीमांकन करने से मना कर दिया।

शिकायतकर्ता ने कहा कि उसकी पैतृक जमीन को हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। उसने कलेक्टर से भूमि का सीमांकन सक्षम अधिकारियों से कराने एवं सीमांकन में अवरोध उत्पन्न करने वाले के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news