सरगुजा

चैती छठ के लिए घुनघुट्टा नदी तट पर तैयारियां शुरू
24-Mar-2023 8:30 PM
चैती छठ के लिए घुनघुट्टा नदी तट पर तैयारियां शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अम्बिकापुर, 24 मार्च।
चैत्र माह में होने वाले चैती छठ के लिए घुनघुट्टा नदी तट पर तैयारियां शुरू हो गई है। श्याम घुनघुट्टा सेवा समिति के संरक्षक  एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता,समिति के अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता आयोजन की तैयारियों में जुटे है। 

पहली बार घुनघुट्टा नदी तट पर चैती छठ के लिए बड़े पैमाने पर  तैयारियां की जा रही है। घाट की साफ सफाई के साथ सजावट का काम किया जा रहा है। तैयारियों में नारद गुप्ता, प्रेम कुशवाहा, मनीष कश्यप सहित समिति के सदस्य सक्रिय हैं।

लोक आस्था का महापर्व चैती छठ की शुरुआत नहाय खाये के साथ 25 मार्च से शुरू हो रहा है,   25 मार्च को भरणी नक्षत्र में नहाय-खाय के साथ चैती छठ महापर्व शुरू होगा, उस दिन व्रती गंगा स्नान कर अरवा चावल, चना दाल, कद्दू की सब्जी, आंवले की चाशनी आदि ग्रहण कर चार दिवसीय इस महापर्व का संकल्प लेंगे।

 26 मार्च रविवार को कृत्तिका नक्षत्र और प्रीति योग में व्रती पूरे दिन उपवास कर संध्या काल में खरना की पूजा के बाद प्रसाद ग्रहण करेंगे। इसी के साथ व्रतियों का 36 घंटे निर्जला उपवास शुरू हो जाएगा, 27 मार्च को अस्ताचलगामी सूर्य को अघ्र्य दिया जाएगा और 28 मार्य को उदयमान सूर्य को अघ्र्य अर्पित कर पारण किया जाएगा।

 27 मार्च को शाम के अघ्र्य के लिए 5.30 बजे व 28 मार्च को सुबह के अघ्र्य के लिए 5.55 बजे का मुहूर्त है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news