कोण्डागांव

प्रधानमंत्री आवास योजना से विजय की जिन्दगी बदली
24-Mar-2023 9:00 PM
प्रधानमंत्री आवास योजना से विजय की जिन्दगी बदली

कोण्डागांव, 24 मार्च। प्रधानमंत्री आवास योजना से कई लोगों की जिन्दगी बदल रही है अब हर व्यक्ति का पक्के मकान का सपना साकार हो रहा है। विजय भी उन्हीं में से एक हैं जो माकड़ी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत हाड़ीगाँव का निवासी है।

विजय की आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं थी कि वह अपने कच्ची घर को पक्के मकान में बदल पाए बड़ी मुश्किल से दो वक्त की रोटी जुटा पाते थे पूरे परिवार की जिम्मेदारी विजय पर थी। गर्मी और सर्दी का मौसम तो विजय अपने परिवार के साथ जर्जर मकान में रह कर काट लेते थे पर जैसे ही मानसून का आगमन हो जाता था और बरसात का मौसम चालू होन पर घर का छत खपरे से बने होने के कारण छत से पानी टपकता थाए जिससे दीवारों में सीलन और जमीन में नमी बना रहता था। नमी के कारण दीवाल ढह जाने की डर विजय के मन में हमेशा बना रहता था और नमी के कारण कीड़े.मकोड़े व जीव.जंतु का भय भी बना रहता था। ऐसे समय में विजय को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ही एक मात्र सहारा था। विजय को वर्ष 2019.20 में प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत हुई और उन्हें 4 किश्तों में आवास निर्माण हेतु 1 लाख 30 हजार की राशि प्राप्त हुई इस राशि के साथ ही विजय ने आड़े वक्त के लिए बैंक में बचत रखी करीब 40 हजार रूपए भी मकान को अच्छा बनाने के लिए उपयोग किया। वहीं अपने खुद के आवास के सपना को साकार किया। 

आज विजय अपने परिवार के साथ पक्के मकान में खुशहाल जीवन बसर कर रहा है और प्रशासन को इस महत्वकांक्षी योजना के लिए धन्यवाद कहा है चूंकि आज विजय का पक्के मकान का सपना पूरा हुआ है।

माकड़ी विकासखण्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तगर्त वित्तीय वर्ष 2018.19 व 2019.20 में स्वीकृत 1269 हितग्राहियों के बैंक खाते में प्रथम द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ किश्त की राशि कुल 7 करोड़ 57 लाख 35 हजार रूपये जारी कर दी गई है। राशि मिलने के बाद कोरोना काल से लंबित आवासों के निर्माण में प्रगति आई है। 1269 आवासों में 583 आवास पूर्ण कर लिया गया है व निर्माणाधीन आवास को पूर्ण किये जाने हेतु जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व सम्बन्धित विभाग के कर्मचारियों द्वारा हितग्राहियों को आवास निर्माण पूर्ण किये जाने हेतु प्रोत्साहित की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news