रायगढ़

वाहन की ठोकर से मासूम की मौत माता-पिता गंभीर, चक्काजाम
25-Mar-2023 3:09 PM
वाहन की ठोकर से मासूम की मौत माता-पिता गंभीर, चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 मार्च।
शुक्रवार की शाम कोतरा रोड थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक के पास एक भारी वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते एक बाईक को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे बाईक सवार एक मासूम की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम शुरू कर दिया है।  

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम कोतरा रोड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेलवे फाटक के पास एक तेज र तार भारी वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार निवासी युवराज पटेल (42)  पत्नी मीना पटेल (35) एवं ढाई वर्ष के मासूम मोक्ष निवासी कलमी को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में दो साल के मासूम मोक्ष की मौके पर ही  मौत हो गई वहीं उसके माता-पिता को गंभीर चोट आने की वजह से स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से रायगढ़ जिला अस्पताल उपचार हेतु भिजवाया गया है। घटना के बाद से आरोपी वाहन चालक को पुलिस ने गिर तार कर लिया है।  

इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सडक़ पर टायर जलाकर नारेबाजी करते हुए चक्काजाम शुरू कर दिया है। जिससे सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। घटना की जानकारी मिलते ही कोतरा रोड पुलिस मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाने के प्रयास में जुटी लेकिन प्रदर्शनकारी जर्जर सडक़ निर्माण की मांग, ओवर ब्रिज को चालू करने के अलावा दुर्घटना में घायलों का पूरा उपचार वाहन मालिक द्वारा कराये जाने की मांग करते हुए नारेबाजी करते है। तकरीबन दो घंटे के प्रदर्शन के बाद तहसीलदार द्वारा प्रदर्शनकारियों के मांगो को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिये जाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने चक्काजाम समाप्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news